
अर्पण कुमार ने उप -तहसील में पदभार सम्हाले ,अधिवक्ता कक्ष में अधिवक्ताओं ने की सौजन्य मुलाकात
कोसीर । सारंगढ़ मुख्यालय के उप -तहसील कोसीर में नव पदस्थ नायब तहसीलदार अर्पण कुमार कुर्रे ने आज सुबह 11 बजे कोसीर उप -तहसील पहुंचकर अपनी पदभार सम्हाले। वहीं उप तहसील में अधिवक्ताओं ने अपने कक्ष में नायब तहसीलदार अर्पण कुमार का स्वागत कर सौजन्य मुलाकात करते हुए उन्हें गुलदस्ते भेंट कर स्वागत किये । इस दौरान अधिवक्ता कक्ष में परिचय सम्मेलन हुए । वही अधिवक्ताओं ने अपने परिचय दिए और एक दूसरे को जाने । सौजन्य मुलाकात में नव पदस्थ नायब तहसीलदार श्री अर्पण कुमार कुर्रे अधिवक्ताओं को अपनी विभिन्न जगहों की पदस्थापना से अवगत भी कराए ।वही अपने बीच नायब तहसीलदार को पाकर अधिवक्ताओं ने खुशी जाहिर किये ।सौजन्य मुलाकात में अधिवक्ता धनेश लहरे सांस्कृतिक क्रीड़ा सचिव अधिवक्ता संघ सारंगढ़ ,बिहारी लाल जांगडे प्रतिधारक अधिवक्ता ,राजेन्द्र सुमन ,पोलेश्वर कुमार बनज , राजेश कुमार बरेठ ,रामायण बरेठ कार्यकरिणी सदस्य सारंगढ़ ,वरिष्ठ पत्रकार साहित्यकार लक्ष्मी नारायण लहरे ,राजू दास महंत उपस्थित रहे । अधिवक्ता कक्ष में नव पदस्थ नायब तहसीलदार अर्पण कुमार से संक्षिप्त बात -चीत की कुछ अंश श्री अर्पण जांजगीर जिला के छपोरा गांव से हैं उनका जन्म 10 जनवरी 1989 में हुई थी आपके पिता का नाम श्री यु .आर .कुर्रे माता का नाम श्रीमती गंगा देवी कुर्रे आपकी प्राथमिक शिक्षा गांव में ही हुई वहीं उच्च शिक्षा कोरबा जिले में हुआ । परिवार में एक पुत्र एक पुत्री हैं । 2019 में पहली पदस्थापना रायगढ़ जिला के खरसिंया में हुई जहाँ 03 वर्ष तक अपनी सेवा दिए । धर्मजयगढ़ में 02 माह और सरिया में 06 माह सेवा देने के बाद कोसीर उप -तहसील की जिम्मेदारी दी गई है ।कोसीर उनकी 04 वें पदस्थापना जगह है जहां वे अपनी पदभार सम्हाल लिए हैं।