अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष 24 को रहेंगे क्षेत्र में, संगठन को मजबूती प्रदान करने होगी मैराथन बैठक

सक्ती। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन प्रदेश के दौरे में हैं और पार्टी को मजबूत करने लगातार लोगों से संपर्क कर रहे हैं।
इस संबंध में ब्लॉक अध्यक्ष अल्पसंख्यक विभाग ताहेर कमर और पूर्व जनपद सदस्य सफीक अहमद ने बताया कि 24 जुलाई रविवार को अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश अध्यक्ष अमीन मेमन के आगमन हो रहा है, जिसकी पूरी तैयारी कर ली गई है वहीं जनाब मेमन स्थानीय विश्राम गृह में अल्पसंख्यक समुदाय से भेंट मुलाकात करेंगे, साथ ही स्थानीय कांग्रेस के पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं से भी सौजन्य भेंट करेंगे। वहीं स्थानीय स्तर पर अल्पसंख्यक समुदाय के लोगों के साथ बैठक कर स्थानीय समस्याओं से भी रूबरू होंगे, और संगठन को मजबूती प्रदान करने के लिए कांग्रेस सरकार की नीतियों से भी लोगों को अवगत कराएंगे एवं मुस्लिम समाज में जाति प्रमाण पत्र के संबंध में भी विस्तृत चर्चा कर समाधान हेतु अग्रिम कार्रवाई हेतु प्रयास करेंगे।