किसान, मजदूर और देश के गरीब जनता के विरोधी हैं नरेंद्र मोदी – डॉ चौलेश्वर चंद्राकर

Janjgir. अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के आह्वान एवं छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के कुशल मार्गदर्शन में किसान आंदोलन के समर्थन एवं केंद्र सरकार द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून के विरोध में कांग्रेस द्वारा देश भर के सभी जिले एवं ब्लॉक में चलाए जा रहे चरणबद्ध आंदोलन के तहत जिला स्तरीय किसान सम्मान व अधिकार पदयात्रा विकासखण्ड मालखरौदा एवं सक्ती कांग्रेस कमेटी के तत्वाधान में आज 20 फरवरी को एक दिवसीय पदयात्रा का आयोजन किया गया। पदयात्रा प्रात: 10:00 बजे बस स्टेंड मालखरौदा के धोबनीन दाई मंदिर में पूजा अर्चना कर एवं सभा को संबोधित कर आरंभ हुआ। ग्राम बीरभांठा में भ्रमण, पोता में सभा, आमनदुला में किसानों से मुलाकात कर, सकर्रा में सभा एवं भोजन, दर्राभांठा में भ्रमण, आडिल में सभा के बाद ब्लॉक सक्ती के नवापारा कला में किसानों से भेंट, सिंघनसरा में भ्रमण के साथ सक्ती नगर के होटल कमला हरी के सामने आयोजित सभा के संबोधन के साथ पदयात्रा का विश्राम हुआ। सभा में उपस्थित किसानों और ग्रामवासियों को तीन काले कृषि कानूनों के बारे में विस्तार से बताते हुए पदयात्रा के नेतृत्वकर्ता कांग्रेस जिलाध्यक्ष डॉ चौलेश्वर चंद्राकर ने कहा कि केंद्र द्वारा पारित तीन काले कृषि कानून केवल पूंजीपतियों को लाभ पंहुचाने के उद्देश्य से लाया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी किसान, मजदूर और गरीब जनता के प्रबल विरोधी हैं, और उद्योगपति अदानी व अंबानी के हितैषी हैं। पेट्रोल डीजल व घरेलू गैस के साथ ही राशन सामग्री के दाम निरंतर बढ़ते जा रहे है। सीमित संसाधन और सीमित अर्थव्यवस्था वाले मध्यम व निम्न वर्गीय परिवार बड़ी मुश्किल से अपना घर चला रहे हैं। बेरोजगार युवाओं को नौकरी देने का वादा करके उन्हें निराधार छोड़ दिया ऊपर से भयंकर मंहगाई की चोट दे रहे है। छत्तीसगढ़ राज्य में कांग्रेस के भूपेश बघेल नेतृत्व की सरकार द्वारा राज्य में किसानों मजदूर और मध्यम निम्न वर्गीय परिवारों के लिए अनेक जनकल्याण कारी कार्य कर रही है। किसानों, महिलाओं और युवाओं के आर्थिक विकास हेतु अनेकानेक निर्णय राज्य सरकार ले रही है। सभा को जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती यनिता यशवंत चन्द्रा, चैनसिंह सामले, जितेंद्र बहादुर सिंह, मोहन मणि जाटवर, सुश्री नैन अजगले ने भी संबोधित किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार ब्लॉक कांग्रेस मालखरौदा अध्यक्ष श्रीमती कुसुमलता अजगल्ले एवं विकासखण्ड सक्ती में नगर व ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष द्वय त्रिलोक चंद जायसवाल व कन्हैया कंवर ने किया। पदयात्रा में विशेष रूप से तारकेश्वर गभेल, जनक राम आजाद, चंद्रप्रभा ज्योतिष गर्ग, अयोध्या भारद्वाज, वृंदालाल धीवर, डलेश्वर बरेठ, सीता जाटवर, सीमा तेंदुलकर, पुरुषोत्तम साहू, मनहरण कमलेश, कुसुम यादव, प्रियंका गभेल, अभिमन्यु गभेल, सहित कांग्रेस जन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button