अवैध गांजा की तस्करी करते मध्यप्रदेश के दो तस्कर 11 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

दिनेश दुबे
आप की आवाज
*अवैध गांजा की तस्करी करते मध्यप्रदेश के दो तस्कर 11 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार*
बेमेतरा=पुलिस अधीक्षक बेमेतरा धर्मेद्र सिंह के निर्देशन एवं अति.पुलिस अधीक्षक पंकज पटेल, अति.पुलिस अधीक्षक रामकुमार बर्मन, एसडीओपी बेरला तेजराम पटेल, एसडीओपी बेमेतरा राजीव शर्मा के मार्गदर्शन में प्रतिदिन पूरे जिले में समस्त थाना / चौकी प्रभारियों के द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, गांजा पर लगातार कार्यवाही की जा रही है जिसके तहत दिनांक 15.07.2022 को थाना बेमेतरा पुलिस को मुखबीर से सुचना मिला कि सिमगा से कवर्धा मेन रोड की ओर अज्ञात दो व्यक्ति द्वारा काले रंग के मोटर सायकल में काला रंग का बैग पीछे रख कर अवैध रूप से गांजा जैसे मादक पदार्थ अवैध रूप से धन अर्जित करने के नियत से परिवहन करते ले जा रहे है कि सूचना पर थाना बेमेतरा स्टाफ व गवाहो के साथ घटना स्थल पहुचकर घेराबंदी कर मौके पर रेड कार्यवाही किया गया । जहां आरोपी 1. शैलेन्द्र पटेल पिता रमेश पटेल उम्र 22 साल 2. शिव बहोर पटेल पिता राजमणी पटेल उम्र 22 साल साकिनान चोरगढी थाना रायपुरकचुयान जिला – रीवा (मध्यप्रदेश) के कब्जे से एक काले रंग के बैग में गांजा मादक पदार्थ जुमला वजनी 11 किलो ग्राम कीमती करीबन 1,10,000/- रूपये, पल्सर मोटर सायकल क्रमांक MP 17 NB 9715 कीमती करीबन 1,00,000/- रूपये एवं एक कीपैड मोबाईल कीमती करीबन 1,000/- रूपये, कुल जुमला रकम 2,11,000/- रूपये को नारकोटिक एक्ट के तहत जप्त कर कार्यवाही किया गया ।
     उक्त कार्यवाही में थाना बेमेतरा प्रभारी निरीक्षक प्रेम प्रकाश अवधिया, सउनि संतोष ध्रुर्वे, सउनि अरविंद शर्मा, प्रधान आरक्षक रविन्द्र तिवारी, हेमंत साहू, रामेश्वर मांडले आरक्षक अमित साहू, इंद्रजीत पांडेय, शिवकुमार सेन, विनोद पात्रे, चुरावन पाल, नारद ध्रव, राजेश ध्रुव, राहुल यादव एवं अन्य स्टाफ की सराहनीय भुमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button