3 सटोरिए 5 जुआरी 1 कोचिया हुए गिरफ्तार पुलिस अधीक्षक राजेश कुकरेजा की विशेष निगरानी में चल रहे अभियान के तहत थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में अवैध जुआ सट्टा शराब पर कोतवाली सारंगढ़ पुलिस ने फिर एक बार कार्यवाही करते हुए एक ही दिन में 1 शराब कोचिया, 3 सटोरियों और 5 जुआरियों पर कार्यवाही करते हुए अवैध काम धंधे में लिप्त कुल 9 लोगों को गिरफ्तार कर लिया l जिनके विरुद्ध आबकारी अधिनियम एवं जुआ एक्ट के तहत कार्यवाही की गई है l
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी विजय चौधरी के नेतृत्व में समस्त कोतवाली स्टाफ का विशेष योगदान रहा l
जुआ के आरोपीगण —
- चारू शर्मा पिता गोपाल शर्मा उम्र 27 वर्ष निवासी फुलझरिया पारा सारंगढ़
- शंकर सागर पिता चमरू सागर उम्र 30 वर्ष निवासी स्वीपर मोहल्ला सारंगढ़
- शरद कलित पिता प्रफुल्ल कलित उम्र 30 वर्ष निवासी स्वीपर मोहल्ला सारंगढ़
- महेंद्र टंडन पिता तेजू राम टंडन उम्र 20 वर्ष निवासी खैरहा सारंगढ़
- अनिल कुम्हार पिता विनोद कुम्हार उम्र 30 वर्ष निवासी स्वीपर मोहल्ला सारंगढ़
जुआरियों के कब्जे से रूपए10700 52 पत्ती ताश जप्त किया गया है l
सट्टे के आरोपी — - विष्णु सिदार पिता अजीत सिद्धार उम्र 30 वर्ष निवासी फुल झरिया पारा सारंगढ़
- ढोलू साहनी पिता राजेश साहनी उम्र 22 वर्ष निवासी वार्ड क्रमांक 4 सारंगढ़
- सोनू साहनी पिता सुजीत साहनी उम्र 23 वर्ष निवासी कुशलनगर सारंगढ़
सटोरियों के कब्जे से कुल 1610रूपए जप्त किए गए l
आरोपी आनंद भास्कर पिता साहिब भास्कर उम्र 32 वर्ष निवासी ग्राम छर्रा थाना सारंगढ़ के कब्जे से 4 लीटर अवैध महुआ शराब कुल कीमती रूपए 800 को जप्त किया गया l आरोपी के विरुद्ध आबकारी अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई l