
अवैध देशी महुआ शराब के कारोबारी को गिरफ्तार कर भेजा गया न्यायिक रिमांड पर
⏺️ आरोपी की कब्जे से 100 लीटर देशी महुआ शराब कीमती 10 हजार जप्त,
⏺️ आरोपी के विरुद्ध थाना कांसाबेल में धारा 34(2) आबकारी एक्ट का अपराध पंजीबद्ध। ⏺️ थाना कांसाबेल पुलिस द्वारा अवैध देशी महुआ शराब का कारोबार करने वाले को गिरफ्तार कर भेजा न्यायिक रिमांड भेजा गया,
——00——
मामला जशपुर जिला अंतर्गत थाना कांसाबेल का है जहां दिनांक 27.08.2023 को मुखबीर से सूचना मिला कि ग्राम फरसाजुड़वाईन केंदुटोली का दिलबोध राम भारी मात्रा में अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुआ शराब बिक्री हेतु रखा है इस सूचना पर तत्काल हमराह स्टाफ एवं गवाहों के साथ आरोपी के मकान में रेड किया गया आरोपी घर मे उपस्थित मिला जिसे मुखबीर सूचना को अवगत कराकर पूछताछ किया गया जो भारी मात्रा में महुआ शराब रखना बताकर भारी मात्रा में 100 लीटर क्षमता वाली नीले रंग के ड्रम में 100 लीटर अवैध हाथ भट्टी से निर्मित महुवा शराब कीमती 10000/- रुपये को निकाल कर पेश किया जिसे शराब रखने एवं बिक्री करने हेतु नोटिस दिया जो कोई पास परमिट नहीं होना लिखित में दिया। आरोपी दिलबोध राम पिता तनी राम जाति उरांव उम्र 55 वर्ष निवासी फरसाजुड़वाई (केंदुटोली)थाना कांसाबेल का कृत्य 34(2)आबकारी एक्ट का अपराध घटित करना सबूत पाये जाने से उसके कब्जे से अवैध शराब को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया है। ➡️उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी निरीक्षक मल्लिका तिवारी, सउनि मानेश्वर राम साहनी, आर.449 राजकुमार लकड़ा, आर.601 सुरेश एक्का, म.आर. 640 मधुरवीणा खाखा, गोपनीय सैनिक अनिल का विशेष योगदान हैं।