
अवैध पार्किंग को लेकर दुकान सील करने पहुंची निगम की टीम तो नाराज दुकानदार ने मिट्टी तेल पीकर किया खुदकुशी का प्रयास
रायपुर के फुंडहर इलाके में नगर निगम की टीम एक मिठाई की दुकान सील करने पहुंची तो नाराज संचालक ने मिट्टी तेल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। आनन-फानन में दुकान संचालक को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है
रायपुर।। राजधानी रायपुर के फुंडहर इलाके में नगर निगम की टीम एक मिठाई की दुकान सील करने पहुंची तो नाराज संचालक ने मिट्टी तेल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया। आनन-फानन में दुकान संचालक को अंबेडकर अस्पताल में भर्ती किया गया है, जहां उसकी हालत गंभीर बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि नगर निगम प्रशासन अवैध पार्किंग के तहत कार्रवाई करते हुए आज दुकान को सील करने पहुंची थी।
दरअसल, यह मामला लीबांधा थाना अंतर्गत फुंडहर इलाके का है, जहां विनय भार्गव की ग्वाला स्वीट्स नाम से दुकान है। शहर में अवैध पार्किंग को लेकर नगर निगम प्रशासन कार्रवाई कर रही है। इसी क्रम में निगम प्रशासन ने ग्वाला स्वीट्स को अवैध पार्किंग के तहत नोटिस भेजा। वहीं दूसरे दिन निगम की टीम दुकान को सील करने पहुंची। इसी बीच दुकान संचालक विनय भार्गव और निगम की टीम के साथ बहस हुई। इससे नाराज होकर विनय भार्गव ने निगम टीम के सामने मिट्टी तेल पीकर खुदकुशी का प्रयास किया।
दुकान संचालक विनय भार्गव ने इसके लिए निगम प्रशासन को जिम्मेदार बताया है। उन्होंने कहा, निगम प्रशासन पार्किंग को लेकर नोटिस पर नोटिस भेज रहा है और बेवजह परेशान कर रहा है। उन्होंने बताया कि इस इलाके में दर्जनों दुकानें हैं, मेरी दुकान एक किनारे हैं फिर भी निगम प्रशासन मुझे ही टारगेट किया जा रहा है। विनय भार्गव कहना है कि यातायात बाधित हो इसकी जिम्मेदारी पुलिस की है न की हम दुकानदारों की है। इस घटना के बाद दुकान के सामने अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दी गई है।