
अवैध प्लाटिंग में जाने के लिए किसान की जमीन पर किया बेजा कब्जा. थाने में दी गई शिकायत
बिलासपुर /सकरीअखिल भारतीय आदिवासी विकास परिषद के प्रदेश अध्यक्ष संत कुमार नेताम ने अपने ही समाज के मरकाम ट्रेडर्स संचालक कपिल मरकाम खिलाफ सकरी थाने में एक लिखित शिकायत दी है जिसमें उन्होंने बताया है कि किस तरह से अवैध प्लाटिंग के लिए उनके खेत से जबरदस्ती रोड का निर्माण कर अवैध कब्जा कर रहा है. इस विषय में जब नेताम जी से बात हुई तब उन्होंने बताया की उनके पिताजी के नाम पर लगभग 75 डिसमिल जमीन है जिसमें रोड के लिए शहर की नाली का मलबा पटवाया गया है, जिससे खेतों में गंदगी फैल गई है और ऐसी स्थिति में खेती करना संभव नहीं है मैंने कपिल मरकाम जोकि हम एक ही समाज से है इस विषय पर चर्चा किया कि ऐसा क्यों कर रहे हो तब उन्होंने अनभिज्ञता जाहिर की और उसे साफ करने का आश्वासन दिया. किंतु हर हाल में अवैध प्लाटिंग कार्य को बंद नहीं किया गया और ना ही खेत से कब्जा हटाया गया .

इस विषय पर जब संवाददाता ने बात करने के लिए कपिल मरकाम को फोन किया गया किंतु कोई जवाब नहीं मिला
इस विषय पर जब थाना प्रभारी सकरी प्रशाद सिन्हा से बात हुई तब उन्होंने बताया की नेताम जी ने शिकायत दी है बहुत जल्द जाँच कर के कार्यवाही की जाएगी