अवैध महुआ शराब तस्कर करते युवक पकड़ा गया

कोसीर । कोसीर मुख्यालय के ग्राम बटाऊपाली में अवैध महुआ शराब का तस्कर करते युवक पकड़ा गया कोसीर थाना से प्राप्त जानकारी के अनुसार 4 जनवरी को मुखबिर के सुचना पर कोसीर पुलिस ने सूचना को आधार मानकर निकली की एक व्यक्ति ग्राम डंगनिया तरफ़ से मोटर साइकिल में काला बैग में शराब लेकर बटाऊपाली की ओर आ रहा है सुचना मिलते ही कोसीर पुलिस प्रधान आरक्षक आरती दास महंत उनके साथ आरक्षक जीतराम लहरे , सुरेश कुमार बर्मन ,भीम सेन सिदार गवाह सुखाऊ राम लहरे व सुकलाल साहू के साथ सूचना के जगह पहुंचे । बटाऊपाली स्कूल के पास सूचना के आधार का ब्यक्ति मिला उसे रोक कर पूछ -ताछ किया गया तब वह डर गया और उसके पास रखे काले रंग के बैग में प्लास्टिक पाउच मिला जिसमे महुआ शराब था ।
युवक पकड़ा गया उसने अपना नाम मोहन कुर्रे पिता उत्तरा कुर्रे उम्र 32 वर्ष केडार थाना के ग्राम बरभाठा के रुप में पहचान हुई ।जिसके कब्जे से एक काला बैग में रखा 100 नग प्लास्टिक पाउच महुआ शराब कूल 16 लीटर महुआ शराब एवं मोटर साइकिल हीरो फैशन सी जी -13 ए एच 8679 समक्ष गवाहों के बीच जब्त किया।
कोसीर पुलिस ने महुआ शराब के अवैध तस्कर कर रहे युवक मोहन कुर्रे पर अपराध दर्ज करते हुए अपराध क्रमांक 04/2022 पर धारा 34 (1) क ,34 (क ) ,59 (क ) आबकारी एक्ट के तहत कार्यवाही कर सी जे एम न्यायालय रिमांड पर भेजा गया ।
कोसीर थाना प्रभारी जयमंगल पटेल के मार्गदर्शन में कोसीर पुलिस ने साल के पहले ही सप्ताह में अवैध महुआ शराब तस्कर को पकड़ा कोसीर पुलिस की प्रसंसा हो रही है ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button