अवैध महुआ शराब पर लवन पुलिस की लगातार कार्रवाई जारी

धाराशिव के दो आरोपी को 13 लीटर अवैध महुआ शराब के साथ पकड़ा

बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।

जब दूसरे विभाग के काम और जिम्मेदारी को दूसरा विभाग लगातार अंजाम दे रहा है तो उसे क्या कहा जायेगा ? यही न कि वह विभाग नींद में है। ऐसा ही हाल बलौदाबाजार के आबकारी विभाग का दिख रहा है। लवन में पुलिस लम्बे समय से कच्ची शराब के ठिकानों पर लगातार दबिश देकर ताबड़तोड़ कार्यवाही कर रही है, और जिले की आबकारी बस सो रहा है। अवैध शराब पर कार्यवाही करना आबकारी विभाग का काम है, लेकिन यहंा के आबकारी विभाग गहरी निद्रा में दिखाई दे रहा है। एसपी के निर्देश पर क्षेत्र में महुआ शराब बनाने और बेचने वालों पर लगातार कार्यवाही जारी है। इसी कड़ी में लवन पुलिस नेे 13 लीटर अवैध कच्ची महुआ शराब के साथ दो आरोपी को रंगेहाथ गिरफ्तार किया है। पुलिस ने दोनों आरोपी के खिलाफ धारा 34 (2) आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई किया है। लवन चौकी प्रभारी यशवंत प्रताप सिंह ने बताया कि बलौदाबाजार पुलिस अधीक्षक आई.के.एलेसेला के निर्देश, अतिरिक्ति पुलिस अधीक्षक निवेदिता पाल के मार्गदर्शन और अनुविभागीय अधिकारी सुभाष दास के पर्यवेक्षण में अवैध शराब को लेकर चौकी क्षेत्र अन्तर्गत गांवों में लगातार छापामार कार्रवाई की जा रही है। पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम धाराशिव का रहने वाला आरोपी व्यक्ति ओमप्रकाश वर्मा पिता फिरतराम वर्मा उम्र 33 वर्ष अपने घर के बाड़ी में एक पीला कलर के जरीकेन में 5 लीटर तथा एक सफेद रंग के बाॅटल में 1 लीटर महुआ शराब कुल 6 लीटर जुमला कीमत 750 रूपये महुआ शराब जप्त किया गया। इसी तरह ग्राम धाराशिव का ही रहने वाला दूसरा आरोपी विजय कोसले पिता देवलाल कोसले उम्र 27 वर्ष अपने घर में 7 लीटर जुमला कीमत 850 रूपये अवैध महुआ कच्ची शराब को बेचने के लिए रखा हुआ था। जिसे मुखबीर की सूचना के आधार पर रेड कार्यवाही कर समक्ष के जप्त कर दोनों आरोपी के खिलाफ आबकारी एक्ट की धारा 34 (2) के तहत रिमाण्ड में लेकर न्यायिक अभिरक्षा में जेल दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में प्र0आर0देवेन्द्र देवांगन, अनुराग कोसरिया, रूपेश बघेल, अशोक साहू, शैलेन्द्र बंजारे, विष्णु कुमार खटकर का प्रमुख योगदान रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button