अवैध रूप से कबाड़ परिवहन करते पकड़ा गया आरोपी, पिकअप वाहन सहित 25 क्विंटल कबाड़ जप्त…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
कोरबा छत्तीसगढ़ – जिले के पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल द्वारा पूर्व में जिले के समस्त थाना चौकी प्रभारियों को मीटिंग लेकर जिले में अवैध कारोबार करने वालों पर कार्रवाई करने के संबंध में निर्देश जारी किए हैं। इसी निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कीर्तन राठौर नगर पुलिस अधीक्षक दर्री खोमान लाल सिन्हा के मार्गदर्शन में चौकी हरदी बाजार क्षेत्र अंतर्गत अपराधियों एवं चोर गिरोह की लगातार धरपकड़ की कार्रवाई की जा रही है।

आज दिनांक को मुखबिर से सूचना मिला था कि नरेश कुमार डिक्सेना अपने साथी पुरुषोत्तम दास के साथ मिलकर पिकअप वाहन क्रमांक सीजी 12 ए जेड 3705 में लोहा कबाड़ समान भरकर नेवसा जोरहा डबरी के तरफ से बलौदा की ओर चोरी का कबाड़ ले जाने वाला है। मुखबिर सूचना पर हमरा स्टाफ पूनम आना कर ग्राम जोरहा डबरी लीलाधर नदी पुल के पास जाकर घेराबंदी किया गया। ग्राम नेवासा के तरफ से पिक अप वाहन क्रमांक सीजी 12 ए जेड 3705 के आने पर रोक कर वाहन को चेक किया गया जिसमें वाहन को नरेश कुमार डिक्सेना चलाते हुए आया था। ड्राइवर के बगल सीट में पुरुषोत्तमदास बैठा मिला जिसे पूछने पर और पिक अप वाहन को चेक करने पर लोहा कबाड़ समान वजनी करीब 25 कुंटल कीमती करीब 25 350 रुपए का कबाड़ भरा हुआ मिला। नरेश कुमार डिक्सेना से पूछताछ करने पर लोहा कबाड़ रेकी पावर प्लांट से चोरी कर पुरुषोत्तम दास से मिलकर बलौदा चांपा बेचने ले जाना बताया गया।
धारा 91 जा. फो. का नोटिस वेद दस्तावेज पेश नहीं करने पर उक्त वाहन तथा उसमें लोड लोहा कबाड़ जब्ती किया गया तथा आरसी बुक उक्त पिकअप का छायाप्रति जिसमें ओनर का नाम नरेश कुमार डिक्सेना है को जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर धारा 41(1-4) जा.फो. 379,34 भादवी कायम कर।न्यायिक हिरासत में भेजा गया है।

उपरोक्त कार्रवाई में चौकी हरदी बाजार प्रभारी निरीक्षक अभय सिंह बैस, उप निरीक्षक तारन दास कोसले, आरक्षक प्रवीण कुमार और गौतम पटेल की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button