Relationship Tips: शादी-शुदा पुरुष को डेट करने से हो जाते है ये बड़े नुकसान

Relationship Tips : किसी विवाहित पुरुष (Married Man) को डेट करना अनैतिक तो है साथ ही यह कई बार आपके लिए खतरनाक भी हो सकता है, क्योंकि अक्सर पति-पत्नी के बीच आधे झगड़े ‘वो’ की वजह से ही होते हैं। वैसे तो महिलाओं को इस सबके बारे में पता होता है, मगर इसके बाद भी वह प्यार में इतनी पागल होती हैं कि अपने लव पार्टनर को छोड़ नहीं पाती हैं, लेकिन आपको सावधानी जरूर बरतनी चाहिए।

1- हमेशा झूठ बोलना पड़ता है

जब आप किसी शादी-शुदा आदमी को डेट कर रही होती हैं तो आपको हमेशा अपने दोस्तों, परिवार वालों से झूठ बोलना पड़ता है, क्योंकि आप किसी के सामने ये नहीं बता सकती कि आपका प्रेमी पहले से ही शादी-शुदा है, इसलिए आप अपनी दिल की बात किसी को बोल नहीं पाती हैं और हमेशा अपने पार्टनर को लेकर झूठ बोलती रहती हैं।

2. होम-व्रेकर’ टैग

जब किसी को आपके रिश्ते के बारे में पता चल जाता है तो सिर्फ आपको ही उसका जिम्मेदार ठहराया जाता है, कोई ये नहीं देखता कि पुरुष की भी गलती है। मगर आपको ही होम व्रेकर का टैग दिया जाता है।

3- लोग आपको बुरी तरह से इगनोर करेंगे

एक विवाहित पुरुष के साथ डेटिंग करने के कई खतरों में से यह भी एक है, जिन लोगों को आपके और आपके पार्टनर के रिलेशनशिप के बारे में पता चलेगा वो आपको सपोर्ट नहीं करेंगे। आपकी भावनाओं को नहीं समझेंगे। बल्कि आपको इग्नोर करना शुरू कर देंगे। कुछ तो ऐसे होंगे जो आपसे अपना हर रिश्ता तोड़ लेंगे।

4- हमेशा आपको डर कर रहना पड़ेगा

जब आपका मन अपने पार्टनर से बात करने का करेगा तो आप उन्हें मैसेज या कॉल नहीं कर पाएंगी। क्योंकि आपका पता है कि अब आपका प्रेमी अपनी पत्नी के साथ है, कहीं उनकी वाइफ कोई मैसेज न पढ़ ले या कॉल न उठा लें। इस डर से आप अपने लवर से बात भी नहीं कर पाती हैं।

5- लोग आपके बारे में बातें बनाना शुरू कर देंगे

वैसे लोगों का तो काम है बातें बनाना। मगर जब उन्हें ये पता चलेगा कि आप किसी शादी-शुदा व्यक्ति को डेट कर रही हैं तो वो आपके बारे में बातें बनाना शुरु कर देंगे। जिनकी वजह से आपका मुड़ खराब रहेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button