
अवैध रूप से संचालित दो क्लिनिक को किया गया सील
डा एम बी बी एस की क्लीनिक सील , मारो एवम नारायणपुर , नादघाट में एस डी एम की दबिश *
*बेमेतरा जिले के दो क्लिनिक को कलेक्टर के आदेश पर किया गया सील*
*जांच में कोई कागजात प्रस्तुत नहीं कर पाया *
बेमेतरा =कलेक्टर बेमेतरा के निर्देश पर बुधवार को एस डी एम नवागढ़ मुकेश कुमार एवम मारो उपतहसील के नायब तहसीलदार प्रांजल प्रजापति मारो में संचालित क्लीनिक आयुष्मान में धावा बोले जहां पर कोई वैध दस्तावेज नहीं मिला ग्लास के दरवाजे पर लिखा है डा एम बी बी एस , ए मुन्ना भाई एम बी बी एस है या मारो, बिनेका,बेवरा सोनिका ग्राम का शार्ट नेम है जांच के बाद पता चलेगा इसी टीम ने ग्राम नारायणपुर में सदगुरु क्लीनिक का अवैध संचालन पाया दोनो को सील कर नादघाट में चौहान नर्सिंग होम को नोटिस जारी कर जवाब देने को कहा है l
*मारो एवम नारायणपुर में दो क्लीनिक सील किया गया है नोटिस देकर जवाब मांगे हैं उसके बाद अग्रिम कार्यवाही करेंगे *
मुकेश कुमार एस डी एम नवागढ़
