
अवैध रेत परिवहन करते पकड़ा ट्रैक्टर
रेत के अवैध कारोबार पर एक्शनमोड पर नजर आई लवन पुलिस
बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
फागुलाल रात्रे, लवन।
राज्य सरकार के निर्देश पर अवैध परिवहन एवं उत्खनन के मामलों में लगातार कार्रवाई जारी है। अवैध रेत खनन और भंडारण को लेकर कलेक्टर डोमन सिंह के निर्देश पर प्रशासन की टीम के द्वारा लगातार सख्त कार्रवाई की जा रही है। प्रशासन के द्वारा लगातार कार्रवाई करने के बावजूद लवन चौकी क्षेत्र अन्तर्गत रेत खदानो पर रेत का अवैध कारोबार जारी था। वरिष्ठ अधिकारियों के दिशा निर्देश पर रेत घाटों पर दबिश देकर कार्रवाई की जा रही है। इसी कड़ी में लवन चौकी द्वारा पंडरिया (जोंधरा) घाट में ट्रैक्टर चालको के द्वारा रेत का परिवहन कर रहे 8 वाहनों का प्रकरण दर्ज कर वसूली के लिए खनिज विभाग भेज दिया गया है। प्रशासन के कड़े निर्देश के बावजूद कुछ ट्रैक्टर चालकोे के द्वारा अपने वाहनों से चोरी छिपे रेत का अवैध परिवहन कर रहे थेे, जिसे लवन पुलिस ने 8 वाहनों के खिलाफ प्रकरण दर्जकर वसूली के लिए माइनिंग में भेज दिया है।