Bilaspur News: वन विभाग के जमीन पर झोपड़ी बनाकर रहने वालों को गांव की महिलाएं कर रही परेशान,जान से मारने देती है धमकी

पीड़ित महिलाओं ने कलेक्टर दफ्तर के सामने किया प्रदर्शन कहा दो दर्जन से ज्यादा महिलाये घरों में घुसकर करती है हंगामा

Bilaspur News: बिलासपुर ग्राम पंचायत लोखंडी स्थित वन विभाग की जमीन पर मजदूर वर्ग के परिवार झोपड़ी बनाकर रह रहे हैं। ग्राम लोखंडी के महिलाएं मजदूरो को परेशान करती है। लाठी, टंगिया लेकर पहुंचती हैं और मकान खाली करवाने दबाव बनाती है। विरोध करने पर मारपीट करती हैं। पुलिस में शिकायत करने पर कोई कार्रवाई नहीं करती हैं।

शिकायतकर्ता महिलाओं ने बताया कि कि लोखण्डी वन विभाग के अधीन भूमि पर विगत् 20-22 वर्षो से झोपडी बनाकर अपने परिवार सहित रहकर जीवन यापन कर रहे है। लोग गरीब मजदुर वर्ग है तथा रोजी रोटी करते है। सशक्त नारी महासंघ महिला समिति लोखण्डी द्वारा आये दिन हम लोगो को वहां से कब्जा हटाये जाने के लिए डराया धमकाया जा रहा है, नही जाने पर अच्छा नहीं होगा कहकर महिला समिति के द्वारा आये दिन परेशान किया जा रहा है।

25.दिसम्बर से 28 दिसबर को गांव के हासिल सशक्त नारी महासंघ महिला समिति ” लोखण्डी के महिला सदस्यो द्वारा संतोषी कहार पति संतोष कहार एवं जानकी कश्यप पति नंद कुमार कश्यप के साथ वाद विवाद किया जाने लगा और कहने लगा कि यहां से सब कुछ समेट कर यहां से चले जाओ कहकर गाली गाली गलौच किया। कुछ महिला अपने साथ धारदार हथियार, टंगिया, रॉड, बेद आदि लेकर आयी थी और दोनो महिलाओ के साथ साथ मारपीट किया गया उक्त घटना के समय मौजुद गवाह मनीषा कहार, मंजू आदित्य, लक्ष्मीन कहार, फुलेश्वरी, रोमहर्षण, अर्जून झारिया, चंदा मसीह, पूर्णिमा कश्यप, दसोमति, निर्मला, सत्यवती कश्यप, गंगोत्री लास्कर, देववंतीन बुनकर, प्रियंका बुनकर, पुनम निर्मलकर घटना को देखे सुने है, गवाहो के द्वारा घटना के समय बीच बचाव किया गया नही तो महिला समिति के द्वारा जान से मारने पर उतारू हो गये थे। इनके द्वारा पूर्व मे ऐसी घटना किया जा चुका है किन्तु डर भय के कारण हम लोग कुछ नही कहते है। अब तो प्रति रविवार को आकर घटना कारित किया जा रहा है। ऐसा लगता है कि सोची समझी साजिस के तहत् उक्त कार्य एकराय होकर किया जा रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button