
अवैध शराब विक्रेता के विरुद्ध पुलिस की कार्रवाई जारी…. 20 लीटर महुआ शराब बिक्री करते एक आरोपी गिरफ्तार…
नाम आरोपी- 1.बुधवार सिंह पिता तिहारू राम , उम्र 32 वर्ष, निवासी गुमिया भाटा थाना उरगा जिला कोरबा
कोरबा छत्तीसगढ़ – पुलिस अधीक्षक कोरबा भोजराम पटेल के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा , शराब के विरुद्ध सख्ती से करवाई करने के निर्देश दिए गए हैं।
इन निर्देशों के अनुरूप अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक अभिषेक वर्मा , नगर पुलिस अधीक्षक कोरबा योगेश साहू के मार्गदर्शन में उरगा पुलिस सतत करवाई कर रही है। इसी तारतमय में अवैध शराब विक्रेताओं के विरुद्ध उरगा पुलिस ने कार्यवाही करते हुए 01 आरोपी को गिरफ्तार किया। घटना की जानकारी देते हुए निरीक्षक विजय चेलक ने बताया कि
आज दिनांक 10.02.2022 उरगा पुलिस को सूचना मिला कि ग्राम गुमिया भाटा में अवैध रूप से महुआ शराब बिक्री करने नाला के पास बैठा हुआ है कि सूचना पर उरगा पुलिस द्वारा मौके पर जाकर घेराबंदी कर एक ब्यक्ति को पकड़ा गया जो अपना नाम बुधवार सिंह निवासी गुमिया भाटा का होना बताया ,02 डब्बे में 10-10 लीटर महुआ शराब भरा हुआ बिक्री करने रखे मिला जिसके सम्बंध में उनके पास कोई वैधानिक दस्तावेज नही होने पर आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 73/22 धारा 34(2) आबकारी एक्ट क़ायम कर आरोपी-बुधवार सिंह पिता तिहारू राम , उम्र 32 वर्ष, निवासी गुमिया भाटा थाना उरगा जिला कोरबा ** को गिरफ़्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेजा गया।
उपरोक्त कार्यवाही में निरीक्षक श्री विजय चेलक के नेतृत्व में , प्र आ दिनेश डहरिया, आरक्षक हितेश राव , राम पाटले सन्तानु रजवाड़े , की सक्रिय भूमिका रही।