असम के सांसद रबा सरनीया पहुंचे ग्राम हीराबतर, सिकासेर जलाशय से क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधा को दिल्ली संसद मैं उठाने का दिया आश्वासन

*असम के सांसद रबा सरनीया पहुंचे ग्राम हीराबतर, सिकासेर जलाशय से क्षेत्र के किसानों की सिंचाई सुविधा को दिल्ली में संसद मैं उठाने का दिया आश्वासन
* भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा/ असम के सांसद छुरा क्षेत्र के ग्राम हीराबतर विशेष बैठक एवं सम्मान समारोह में पहुंचे जहां पहुंचते ही ग्रामीणों ने आदिवासी नृत्य व बाजे गाजे के साथ भव्य स्वागत किये जिसके बाद ग्राम के इष्ट देवी देवताओं का पुजा अर्चना के बाद ग्रामीणों के लिए इफको टोक्यो समन्वित ग्रामीण विकास परियोजना के अंतर्गत बने फिल्टर युक्त पानी टंकी का उद्घाटन करने के पश्चात सभा को संबोधित किया एवं स्कुली बच्चों के लिए वाटर कुलर सौंपने एवं ग्रामीणों को सोलर लेंप वितरण का शुभारंभ किया।
तत्पश्चात स्वर्गीय पत्रकार उमेश राजपूत के परिजनों से मुलाकात करते हुए घटना के लिये खेद प्रकट किया और उनके छोटे भाई परमेश्वर राजपूत को दिल्ली बुलाकर मिलने की बात कही।
*इस अवसर समाज सेवक मनोज पटेल एवं विशेष पिछड़ी कमार जनजाति के युवक विजय कमार से मुलाकात की जहां विजय कमार के द्वारा बांस से बनाया गया गुलदस्ता भेंट की गई जिस पर उनके इस बांस की कलाकारी को देखते हुए विजय कमार को दिल्ली आने का न्यौता दिया है।
*क्षेत्र के सथानीय पत्रकारों से मंच पर मुलाकात की इस अवसर पर पत्रकार कल्याण महासंघ के प्रदेश सचिव कुलेश्वर सिन्हा एवं स्थानीय पत्रकारों ने सांसद को गुलदस्ता भेंट कर छत्तीसगढ़ के एक गांव में पहुंचने के लिये उनको धन्यवाद ज्ञापित किये।
*ग्रामीणों की मुख्य मांग सिकासेर जलाशय से इस क्षेत्र के किसानों की सिंचाई की फाइल को ग्रामीणों एवं एकता परिषद के सदस्यों के द्वारा सौंपा गया जिस पर इस सिंचाई के मुद्दे को दिल्ली संसद में उठाने का आश्वासन सांसद के द्वारा दिया गया।
*इस अवसर पर सांसद रबा सरनीया के साथ एकता परिषद के राष्ट्रीय महासचिव रमेश शर्मा, सीताराम सोनवानी, एवं क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि कल्याण सिंग कपिल, ग्वाल सिंग सोरी, जागृति ठाकुर, सैय्यद चिराग अली, प्रताप नेताम,घनश्याम ठाकुर, इफको टोक्यो से तनवीर खान, हरेश यादव, ग्राम प्रधान कल्याण सिंग, बेदराम ठाकुर, तुलस राम,ईश्वर नेताम,गौकरण नेताम,कीरतु नेताम,टकेश नेताम व क्षेत्र के स

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button