
*रात को असामाजिक तत्वों ने शिवलिंग नंदी देव सहित मंदिर को पहुंचाया छती,, शिवलिंग में तोड़फोड़ करने से ग्रामीणों में आक्रोश*
बालोद । जिला मुख्यालय से महज 5 किलोमीटर की दूरी में ग्राम पंचायत ओरमा वार्ड नंबर एक में तालाब पार के पास ग्रामीणों के जन सहयोग से शिवलिंग की स्थापना हुआ था जहां लोग अपने भाव भक्ति के साथ आस्था का पूजा करते थे जहां पर किसी असामाजिक तत्व बदमाश किस्म के लोग आज रात को शिवलिंग नदी देव सहित मंदिर को क्षति पहुंचाया गया साथ ही मंदिर परिसर के आसपास रखें सभी सामान को तालाब में फेंक दिया गया आपको बता दे कि इसकी जानकारी आज हरियाली रात को सुबह जब आसपास के लोग सुबह उठने के बाद ग्रामीणों को हुई तब वहां पर लोग इकट्ठा हो गए और आज गांव में काफी आक्रोश की माहौल है ग्राम प्रमुखों के द्वारा इन असामाजिक तत्वों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने की मांग कर रहे हैं आपको बता दें कि ग्राम समिति के अध्यक्ष नेम लाल साहू ने काफी नाराजगी जताते हुए कहा कि ऐसे बदमाश को बक्सा नहीं जाएगा ।
ग्राम समिति के सचिव प्रीतम कुमार सोनकर ने कहा बहुत दुखद घटना है कि ऐसे असामाजिक तत्व जो देवी देवता पर हमारी आस्था पर ठेस पहुंचाया है इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए ।
गांव के प्रमुख नागरिक कमलेश साहू ने कहा उनकी बहुत जल्दी पताशाजी करके इनको कड़ी से कड़ी सजा दिया जाएगा एवं आज सब लोग पुलिस थाने में इन लोगों के खिलाफ फिर कार्यवाही करवाएंगे
ग्राम समिति के प्रमुख कोषाध्यक्ष खिलेश्वर कुमार सोनकर ने कहा ऐसे भगवान से दुष्ट और दुवेश रखने वाले और क्षति पहुंचाने वाले के खिलाफ कड़ी कार्रवाई होना चाहिए अब गांव में सीसी कैमरा से होगा निगरानी पुलिस कार्रवाई और गांव की ओर से भी कार्रवाई करेंगे।
जैसे याद सुबह ग्रामीणों को पता चला कि मंदिर परिसर में अज्ञात व्यक्ति द्वारा शिव भगवान सहित नदी को देव को तोड़फोड़ किया है तो त्योहार काफी तनावपूर्ण माहौल दिख रहा है ।
