कोविड-19 टीकाकरण हेतु सीएमएचओ कार्यालय में बना कंट्रोल रूम

रायगढ़. 17 जनवरी 2021. जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देश पर जिले में कोविड-19 टीकाकरण के लिए जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय, भगवानपुर रोड में कंट्रोल रूम की स्थापना की गई है। यह कंट्रोल रूम चौबीसों घंटो कार्यरत रहेगा जिसमें 3 पालियों में अलग-अलग डॉक्टर्स की ड्यूटी लगाई गई है। कंट्रोल रूम का नंबर 07762-232668 और 07762-228000 है। कंट्रोल रूम में सुबह 8 से दोपहर 2 तक डॉ. दीप्ति गुप्ता (7647921193) और डॉ. रेणुका नायक (7647921146), दोपहर 2 बजे से रात 8 बजे डॉ. सुधा पटेल (7647921173) और डॉ. दिनेश पटेल (7647921147), रात 8 से सुबह 8 बजे तक डॉ. हंसराम पटेल (7647921175) और डॉ. जितेंद्र पटेल (7647921184) की ड्यूटी लगाई गई है। जिला मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. एसएन केसरी ने बताया कि कोरोना टीकाकरण के शुरुआती लाभार्थियों के लिए चौबीसों घंटों डॉक्टर्स तैनात है हम हर प्रकार की परिस्थति से निबटने के लिए तैयार हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button