
अस्पताल में भर्ती मां को देखनें गईं नाबालिग बहनें, पीछे पड़ गया वार्ड ब्वाय; कई दिनों तक लिफ्ट में करता रहा…..
Goa: गोवा में एक सरकारी अस्पताल के एक वार्ड ब्वाय को कथित तौर पर लिफ्ट में दो नाबालिग बहनों के साथ छेड़छाड़ के आरोप में रविवार को गिरफ्तार कर लिया गया. पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी. पुलिस ने बताया कि घटना 23 सितंबर और 25 सितंबर के बीच हुई जब 13 और 14 वर्ष की दो बहनें उत्तर गोवा के मापुसा शहर के जिला अस्पताल गई थीं जहां उनकी मां भर्ती थी.
अधिकारी ने पीड़ितों के परिजनों की ओर से दर्ज कराई गई एक शिकायत के आधार पर कहा, “वार्ड ब्वाय उन दोनों का लिफ्ट तक पीछा करता था और उसने कथित तौर पर कुछ दिनों तक उनसे छेड़खानी की.” उन्होंने कहा कि शिकायत के आधार पर 47 वर्षीय आरोपी को गिरफ्तार किया गया और उसके विरुद्ध कानून की धाराओं में मामला दर्ज किया गया है. इसके अलावा पुलिस ने मापुसा के एक डॉक्टर के खिलाफ भी मामला दर्ज किया जिस पर 22 सितंबर को अपनी क्लिनिक में एक महिला मरीज के साथ छेड़खानी करने का आरोप है.
अधिकारी ने बताया कि उक्त महिला ने पुलिस में दर्ज कराई अपनी शिकायत में कहा है कि डॉक्टर ने चेकअप के दौरान उसके साथ आपत्तिजनक व्यवहार किया. अधिकारी ने कहा कि डॉक्टर ने इस मामले में अग्रिम जमानत लेने के लिए अदालत का रुख किया है