अहिल्दा स्कूल में मनाया गया विदाई समारोह

 बलौदाबाजार,
फागुलाल रात्रे, लवन।
आदर्श विद्या मंदिर अहिल्दा में कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं को के लिए विदाई समारोह का आयोजन किया गया जिसमें छात्र छात्राओं के लिए विभिन्न प्रकार के खेल वालीबॉल पास ,बिस्किट खाना ,गुब्बारा फुलाना, पेपर डांस आदि सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन कर बच्चों को विदाई दिया गया कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा अपने स्कूल जीवन के अनुभव सांझा करते हुए बताया कि जब हम छोटे से थे तब इस स्कूल में आए थे जिससे हम बहुत डरते और रोते थे पर धीरे-धीरे हमारे दोस्त बनते गए और आचार्य जी,दीदी जी से मेल मुलाकात हुई जिसे स्कूल हमें बहुत ही अच्छा लगने लगा और आज हम कक्षा आठवीं पढ़कर अपने इस शाला परिवार को छोड़कर जा रहे हैं निश्चित ही आज हमारा मन दुखी है और इस शाला परिवार को कभी भी हम नहीं भूल सकते है।
        संस्था के प्रधानाचार्य संतोष वर्मा ने बताया कि प्रतिवर्ष हमारे शाला परिवार में छोटे बच्चों के द्वारा अपनी कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के लिए विदाई समारोह का आयोजन करते हैं यह विदाई कार्यक्रम हम सबके लिए दुख और सुख दोनों लेकर आती है आज दुख इस बात की है कि हमारी कक्षा आठवीं के छात्र छात्राओं के द्वारा हमारे शाला परिवार को छोड़कर जा रहे हैं तथा हमें खुशी इस बात की है हमारे बच्चे अपने जीवन की एक सीढ़ी को पार करते हुए आगे की कक्षा में अपनी पढ़ाई करने के लिए हम से विदा होकर जा रहे हैं सभी आचार्य जी एवं दीदी जी ने बच्चों की उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए विदाई समारोह की शुभकामनाए देते हुए अपना विचार रखे हैं।
        कार्यक्रम में प्रमुख रूप से प्रधानाचार्य श्री संतोष वर्मा, सहप्रधानाचार्य सुरीत वर्मा ,ऋषि वर्मा, युवराज साहू ,घनश्याम कठोत्रे ,बबली सेन ,सावित्री घृतलहरे, सोनी टंडन ,ज्योति वर्मा ,विक्रम घृतलहरे ,जगमोहन निषाद एवं बच्चों में कुंती वर्मा ,खुशबू पात्रे ,संगीता सुष्मिता  ,समीर ,श्वेता ,बबली, किरण  ,लीशा, टींपल का विशेष सहयोग रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button