छुरा गरियाबंद भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज संपर्क सूत्र =8815207296
मुंगेली जिले के एक आंगनबाड़ी केंद्र में जहरीले कोबरा सांप और उसके 19 बच्चे मिलने से गांव में हड़कंप मच गया. सांप के 25 अंडे भी मिले हैं. यह मामला धरमपुरा गांव के आंगनबाड़ी केंद्र का है.
सहायिका शुक्रवार को आगनबाड़ी केंद्र खोलने गई थी. इसके बाद दरवाजा खोलने पर उसकी नजर सांपों पर पड़ी. एक साथ इतने सारे सांप देखकर वह डरकर भाग गई और उसने गांव वालों को जानकारी दी.
सूचना मिलने पर आंगनबाड़ी केंद्र से सांपों को निकालने रेस्क्यू टीम पहुंची. आंगनबाड़ी की सतह तोड़कर सांपों को रेस्क्यू किया गया.