
आंगनबाड़ी केन्द्रों को साफ-सफाई करने के बाद किया जा रहा है संचालित, कलेक्टर ने सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देशों का गंभीरता से पालन करने के सख्त निर्देश दिये
3 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी आने की अनुमति होगी, एक समय में 15 व्यक्तियों से अधिक लोग भवन में नहीं होगी
जशपुर 26 जुलाई 2021/कलेक्टर श्री महादेव कावरे के मार्गदर्शन में जशपुर जिले के सभी आंगनबाड़ी केन्द्र आज से संचालित किये जा रहे हैं। आंगनबाड़ी केन्द्रों को खोलने से पूर्व अच्छे से साफ-सफाई भी किया गया। कलेक्टर ने कहा कि सभी आंगनबाड़ी केन्द्रों में कोविड-19 के दिशा-निर्देश का पालन करते हुए संचालित करें। आंगनबाड़ी केन्द्रों में बच्चों को दोपहर का गरम भोजन और स्वास्थ्य एवं पोषण दिवस को कोविड-19 के प्रोटोकॉल का पालन करते हुए प्रारंभ करने के लिए कहा गया है। इस दौरान 3 से 6 वर्ष तक के बच्चों, गर्भवती महिलाओं और सुपोषण अभियान के हितग्राहियों को आंगनबाड़ी आने की अनुमति होगी। केन्द्र में बच्चों को भेजने हेतु पालकों की सहमति लिए जाने के निर्देश भी दिए गए है। केन्द्र में हितग्राहियों को अलग-अलग समूह में अलग अलग समय पर बुलाया जाएगा। एक समय में 15 व्यक्तियों से अधिक लोग भवन में नहीं होंगें।