
ट्रक में लोड़ पांच लाख रूपये का अवैध स्कैप जप्त, पूंजीपथरा पुलिस की एक और उम्दा कार्यवाही….
रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष कुमार सिंह द्वारा अपराधो की रोकथाम के लिये माइनर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही अधिक से अधिक करने के निर्देशों पर टी.आई. पूंजीपथरा मनीष नागर एवं उनकी टीम द्वारा लगातार माइनर एवं प्रतिबंधात्मक कार्यवाही किया जा रहा है टी.आई. पूंजीपथरा मनीष नागर द्वारा विवेचकों को क्षेत्र में विशेष रूप से स्क्रैप के अवैध परिवहन पर कार्यवाही करने का निर्देश दिया गया है इसी कड़ी में आज दिनांक 25.01.2021 को उप निरीक्षक गिरधारी साव एवं हमराह आरक्षक विनोद शर्मा, विद्याधर सिदार द्वारा ग्राम गश्त दौरान मुखबीर सूचना पर ट्रक क्रमांक सी0जी0 13 एल- 0242 को पकड़े, जिसमें करीब 21 टन स्क्रैप मशीनरी पार्ट्स कीमती करीबन 5,00,000 रूपये का लोड़ था जिसे जप्त किया गया है ट्रक के चालक के अजय कुमार पिता रामरूप महतो उम्र 27 साल निवासी घेवरा थाना रिसीयप जिला औरांगाबाद (बिहार)लोड कबाड़ के संबंध में कोई कागजात नहीं होना बताया । आरोपी ट्रक चालक के विरूद्ध 41(1-4) जा.फौ./379 भादवि के तहत कार्यवाही कर कबाड़ एवं परिवहन में प्रयुक्त ट्रक सी0जी0 13 एल/ 0242 कीमत 10,00,000 रूपये को जप्त किया गया
है ।