आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने निकाली रैली, किया कलेक्ट्रेट का घेराव
मांग पूरी नही होनी पर रायपुर मेंआंदोलन करने की रणनिती तैयार डिप्टी कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
रायगढ़.। अपने पूर्व रणनिती के तहत आज जिले के आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं एवं सहायिकाओं ने रैली का आयोजन करते हुए कलेक्टर परिसर का घेराव किया और प्रदेश के मुखिया भूपेश बघेल एवं महिला बाल विकास विभाग मंत्री श्रीमति अनिला भेड़िया के नाम डिप्टी कलेक्टर को अपनी मांगो को लेकर ज्ञापन सौंपा है . आंगनबाड़ी कार्यताओं ने प्रदेश सरकार की वादा खिलाफी को लेकर जमकर नारे बाजी की और तीन मार्च तक मांगो को पूरा करने की अंतिम चेतावनी दी है जिसके पश्चात आंगनबाड़ी कार्यकर्ता एवं सहायिकाओं ने मांगे पूरी नही होने की स्थिती में 5 मार्च को रायपुर रवाना होने की बात कही जहां महामहिम को ज्ञापन सौंप कर गुहार लगाई जायेगाी.
वर्सन
अपनी मांगो को लेकर पूर्व में कई आंदोलन किया इसके बाद प्रदेश सरकार की तरफ से मांगो को लेकर ध्यान नही दिया जा रहा है. इसके कारण प्रांतीय आवहान पर आज सीएम के नाम ज्ञापन सौंपा है परंतु अगर 3 मार्च तक हमारी मांगे पूरी नही होती है तो हम रायपुर में आंदोलन करेंगे.
अनिता नायक जिलाध्यक्ष
छ.ग. आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सहायिका संघ