आईजी डांगी के कुशल मार्गदर्शन में महज 8 घंटे में पुलिस ने अपहरण हुए शिवांश को सुरक्षित झारखंड के खूंटी से किया बरामद,आरोपियों को किया गिरफ्तार…

आई जी डांगी और रायगढ़ एसपी और पुलिस टीम कि चारों तरफ हो रही वाहवाही

आईजी और एसपी का हुआ स्वागत,परिजनों ने जताया आभार…

दिलीप कुमार वैष्णव@ आपकी आवाज
आईजी डांगी के कुशल मार्गदर्शन में एवम् एसपी रायगढ़ के निर्देशन में खरसिया के व्यापारी व वार्ड पार्षद के अपहृत बेटे को पुलिस ने मात्र 8 घंटे में रात्रि करीब 1 बजे झारखंड के खूंटी जिला से किया बरामद, 6 साल का शिवांश सुरक्षित मिला। रायगढ़ पुलिस टीम ने आरोपियों को किया गिरिफ्तार।कल शाम से बच्चे को लेकर हुए थे फरार। जैसे ही बच्चें के अपहरण की जानकारी आईजी को मिली तत्काल रात्रि में ही खरसिया पहुंचकर मोर्चा संभाला और अपनी टीम को दिशा निर्देश दिए।झारखंड के पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया , नाकाबंदी लगाने का निवेदन किया जिसका परिणाम आया की मात्र 8 घंटे में तीन आरोपियों सहित अपहृत बच्चे को झारखंड के खूंटी से बरामद कर किया गया।पुलिस टीम सबको लेकर खरसिया पहुंच गए है।आरोपियों से पूछताछ के बाद आज शाम तक होगा खुलासा।

पुलिस टीम को आईजी डांगी द्वारा दस हजार का इनाम दिया जाएगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button