
आईटीआई के छात्रो ने आसाइमेन्ट के आधार पर परीक्षा लेने की मांग
रायगढ़। जिले के आईटीआई तकनीकी छात्रों की परीक्षा सरकार द्रारा आफ लाइन लेने की तैयारी करते हुए जुलाई महीने का अंतिम सप्ताह मे शुरू होने वाली है लेकिन छात्रों ने कलेक्टर को ज्ञापन सौंप कर मांग किया हैं कि हम लोग की परीक्षा 10 वी और 12 वी के की परीक्षा की तरह आसाइमेन्ट और ऑनलाइन लिया जाए
वही छात्रों का कहना है कि कोरोना काल में जहा सभी परीक्षा ऑनलाइन हुआ है तो वही हम लोग की परीक्षा आफ लाइन क्यों वह भी करीब परीक्षा होने से एक महीना से भी कम समय बचा है तब बताया जा रहा है बता दें कि शनिवार को रायगढ़ आईटीआई के छात्रों ने करेक्टर को ज्ञापन दिया था और आज दिनांक को तमनार और रायगढ़ के छात्रों ने ज्ञापन दिया है छात्रों के माने तो जिले भर में 500से ज्यादा परिक्षार्थी है जो परीक्षा देने वाले हैं हम लोग कलेक्टर से ज्ञापन देकर निवेदन करना चाहते हैं कि हम छात्रों की परीक्षा ऑनलाइन लिया जाए