*आई एस बीएम विश्वविद्यालय में अभियंता दिवस
*जिला ब्यूरो भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज
छुरा-आईएसबीएम विश्वविद्यालय में आज दिनांक 15 सितंबर 2022 को अभियंता दिवस का सफलतापूर्वक आयोजन हुआ कार्यक्रम में उपस्थित विश्वविद्यालय के अकादमिक अधिष्ठाता अकादमिक ने डॉ. मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी के जीवन से जुड़े हुए तथ्यात्मक पहेलियों का उल्लेख करते हुए छात्र-छात्राओं को विश्वविद्यालय के साथ भविष्य में छोटे-छोटे अनेक रिसर्च प्रोजेक्ट्स करने की सलाह दी तथा उन्हें अभियंता के विभिन्न जिम्मेदारियों से अवगत कराया। कार्यक्रम में उपस्थित अधिष्ठाता छात्र कल्याण ने छात्रों को कार्यक्रम के सफलतापूर्वक आयोजन पर बधाई देते हुए अभियंता और उसके समाज पर पड़ने वाले प्रभाव का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रत्येक व्यक्ति एक अभियंता की भूमिका में होता है। विश्वविद्यालय के एचआर ने छात्र-छात्राओं को उत्कृष्ट कार्य करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम संयोजक एवं विभाग प्रमुख ने बताया की मोक्षगुंडम विश्वेश्वरय्या जी ने मैसूर में एक विशाल कृष्ण सागर डैम का निर्माण किया, जिसकी वजह से बाढ़ आने की संख्या में कमी आई और क्षेत्र का विकास किया गया एक इंजीनियर ने एक क्षेत्र के निर्माण में अपना योगदान निभाया । सिविल विभाग की छात्रा अरुपा ने अपने उदबोधन में इंजीनियरिंग छात्र के दायित्वों का उल्लेख किया। छात्र गुलशन, कुणाल, बसंत एवं भावेश ने समूह नृत्य तथा रंजीता, नंदिनी,अरुणा,मुक्ता, ममता, प्रेतशिला, एवं सुष्मिता गीत प्रस्तुत किया। इस अवसर पर छात्र छात्राओं के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया। जिसमें इस अवसर पर विभाग के प्राध्यापक एवं छात्र -छात्राएं उपस्थित थे। कार्यक्रम का सफल संचालन रिचा श्रीवास्तव एवं मोक्षारानी साहू ने किया।