आई एस बीएम विश्वविद्यालय में किताब का विमोचन



छुरा गरियाबंद
भूपेंद्र गोस्वामी आपकी आवाज


छुरा आईएसबीएम विश्वविद्यालय नवापारा (कोसमी) छुरा, गरियाबंद छत्तीसगढ़ के कला एवं मानविकी संकाय के विभागाध्यक्ष डॉ. गरिमा दिवान द्वारा लिखित Literary Reflections of Amitav Ghosh पुस्तक का विमोचन विश्वविद्यालय के कुलपति द्वारा किया गया। उक्त किताब ए.एन. पब्लिकेशन तमिलनाडु के द्वारा प्रकाशित की गयी है। यह पुस्तक स्वाधिनोत्तर भारत की सामाजिक मूल्यबोध के परिपेक्ष को दर्शाते हुये लिखी गई है। यह मूल्यबोध भारतीय संस्कृति और सांस्कृतिक जागरण का आधार है। अमिताव घोष द्वारा लिखें गए उपन्यासों में मूल्यबोध की दशा एवं दिशा एक परिवर्तित व्यवस्था में भारतीय भुखण्ड की संदंर्भ में शोध की गई है।
पुस्तकों का नाम निम्न है:-
1- The Shadow Lines
2- The Sea of Poppies
3- The Last Chromosome
डॉ. गरिमा दिवान ने इन पुस्तकों पर शोध कर इस नतीजे पर
पहुँची है, कि मूल्यबोध परिवर्तनशील है। ब्रिटिश राज एवं स्वाधिनोत्तर भारत में मूल्यबोध में बहुत परिवर्तन परिलक्षित हो रही है। इस अवसर पर विश्वविद्यालय के कुलसचिव, अकादमिक अधिष्ठाता, छात्र कल्याण अधिष्ठाता तथा सभी विभागाध्यक्ष उपस्थित थे । उक्त उपलब्धि पर विश्वविद्यालय के कुलाधिपति, कुलपति, कुलसचिव तथा समस्त प्राध्यापकों ने लेखिका को शुभकामनाएं दी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button