छत्तीसगढ़न्यूज़रायगढ़

आखिर लात खुली खदान कोयला चोरी मामले में सिर्फ पांच आरोपी या सिर्फ….प्यादा…. या फिर मुख्य आरोपियों पुलिस पहुँच से अब भी दूर

रायगढ़। जिले के छाल स्थित एसईसीएल की लात खुली खदान में पिछले दिनो एक कोयला लिफ्टर के द्वारा दो ट्रकों में कोयला की चोरी व तस्करी के बड़े मामले में संलिप्त आरोपियों में से पांच लोगो पुलिस ने टेलर सहित अब तक गिरफ्तार किया है  यह मामला अपने आप में इतना संगीत था कि किसी को भरोसा नहीं हो रहा था कि ऐसा भी संभव है क्योंकि एसईसीएल में सुरक्षा के कई लेयर होते हैं के बावजूद भी  कोयले तस्करी का खेल खेला जा रहा था जिसमें किसी एक या दो कर्मचारियों के मिली भगत से तो संभव नहीं है क्योंकि इस खेल में कई राज और कई बड़े-बड़े अधिकारी कर्मचारी  के सहयोग के बिना असंभव है जांच में कई नप सकते हैं

मुख्य मास्टरमाइंड अभी पुलिस से दूर
विदित है कि हाल ही में लात खुली खदान से कोयला चोरी के मामले में पुलिस ने कुछ आरोपियों को गिरफ्तार किया था। जिसमे जी एम रोड लाइंस के स्टॉफ सहित एसईसीएल के कुछ कर्मचारियों की संलिप्तता पाए जाने पर आरोपियों को हिरासत में लेते हुए जेल भेज दिया गया था। वहीं गिरफ्तार आरोपी वाहिद खान के मेमोरेंडम में इस्तियाक अली के कहे जाने पर इस कोयला चोरी की घटना को अंजाम दिए जाने की बात सामने आ रही है इधर पुलिस सूत्रों के मुताबिक खबर है कि इस केस में पूर्व में गिरफ्तार एक आरोपी के कबूलनामे में उक्त आरोपी का नाम सामने आने के बाद से ही इस्तियाक अली भूमिगत हो गया है। जिसकी धरपकड़ के लिए छाल पुलिस ने खुफिया तंत्र को चैकस कर दिया है।

मास्टर माइंड और मुख्य आरोपी की संपत्ति सीज करने की आगे की प्रकिया छाल पुलिस ने तेज कर दी है, अगर फरार आरोपी इस्तियाक अली पुलिस के गिरफ्त में जल्द नही आता है तो आरोपी के सारी चल अचल संपत्ति की कुर्की की जाएगी। सूत्र बताते हैं कि इस बात की पूरी संभावना है कि छाल खुली खदान में लिफ्टिंग के माध्यम से कोयला चोरी के इस बड़े खेल को लंबे समय से अंजाम दिया जा रहा था।

विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस उक्त आरोपी के चल,अचल संपत्ति सहित अन्य दस्तावेज खंगालने में जुट गई है जिससे आगे जल्द ही कुर्की की प्रकिया शुरु की जा सके।

एक नजर कुछ अनसुलझे  सवाल पर

यह कैसे हो सकता है की सिर्फ दों ही टेलर औऱ पांच लोग मिलकर इतने बड़े औऱ करोड़ का खेल रहे होंगे यह समझ से परे है जबकि कोई व्यक्ति खदान में जाता है तों तीन से चार लेयर के सुरक्षा से गुजरना पड़ता है फिर बिना पेपर आखिर टेलर खदान में घुसा तों घुसा कैसे सिर्फ विभाग के दों कर्मचारियों को पकड़ कर जेल भेज देने से भी सवाल जस का तस बना हुआ है की सिर्फ एसईसीएल के दों कर्मचारी अधिकारियों के साठ गांठ से इतने बड़े कोयले के खेल को खेल सकता है हो ना हो कुछ तो गड़बड़ है हो सकता है की कई प्यादा औऱ वजीर सालों से अब भी चादर ओढ़कर मलाई खा रहे है पुलिस जांच में दूध का दूध औऱ पानी का पानी हो सकता है लेकिन फिलहाल जिस तरह से जांच चल रही उम्मीद करना बेईमानी होंगी क्योंकि…..? क्योंकि मुख्य आरोपी अब भी पुलिस पहुँच से दूर है पुलिस को इस सब मामले में अभी पता करना है कि कोयला का  खेल कब से चल रहा है और कौन-कौन शामिल है क्योंकि यह एक दिन या पहली बार का खेल देखने से नहीं दिख रहा है और ऐसा इस्तीफाक भी असंभव सा है  की पहली बार कोयला का चोरी हो और पुलिस मौके पर ही पहुंच जाए और आरोपी सहित टेलर को गिरफ्तार कर ले कहीं ना कहीं पूरे मामले में झोल-जल तो जरूर है अब पूरा मामला पुलिस जांच के बाद ही उलझा पाएगा

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button