
धरमजयगढ़ :-रायगढ़ तहसील कार्यालय में वकीलों और अधिकारी – कर्मचारियों के बीच हुए मारपीट का मामला अभी ठंडा भी नहीं हो पाया है कि मामले से जुड़े रायगढ़ तहसीलदार सुनील अग्रवाल को धरमजयगढ़ स्थानांतरित किए जाने का विरोध शुरू हो गया है। सोमवार को तहसीलदार सुनील अग्रवाल का धरमजयगढ़ में स्थानांतरण होने की खबर आग की तरह फैली। जिसके बाद धरमजयगढ़ बार एसोसिएशन ने तहसीलदार सुनील अग्रवाल की पदस्थापना धरमजयगढ़ में नहीं किए जाने की मांग को लेकर कलेक्टर के नाम धरमजयगढ़ एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। इस दौरान अधिवक्ता मिश्रा ने कहा कि विवादित तहसीलदार का स्थानांतरण उनके गृह जिले के बाहर किया जाना चाहिए। उन्होंने जोर देते हुए कहा कि तहसीलदार सुनील अग्रवाल लोकतंत्र के नाम पर धब्बा हैं। संघ के सचिव प्रवीण त्रिपाठी ने कहा कि किसी भी हाल में हम ऐसे भ्रष्ट अधिकारी को अपने यहां आने नहीं देंगे। उन्होंने कहा कि राजस्व विभाग में व्यापक स्तर पर घूसखोरी हो रही है। अधिवक्ता संघ ने कहा कि हम एकजुट होकर भ्रष्टाचार के खिलाफ मुहिम चला रहे हैं। वहीं अधिवक्ता सिसोदिया ने कहा कि यदि तहसीलदार धरमजयगढ़ आते हैं तो विपरीत परिस्थितियां निर्मित होने की संभावना है इसलिए उन्हें यहां से बाहर बस्तर जैसे सुदूर इलाके में भेजा जाना चाहिए। धरमजयगढ़ अधिवक्ता संघ के इस कदम के बाद आने वाले दिनों में वकीलों और राजस्व अधिकारियों के बीच टकराव के आसार और बढ़ सकते हैं।