
जशपुर जिला अंतर्गत विकासखंड बगीचा में दिनांक 12 अप्रैल 2025 से 22 अप्रैल 2025 तक 11 दिवसीय सनातन संस्कृति जन जागृति पदयात्रा का शुभारंभ आचार्य श्री गोविंद कृष्ण रेणु जी एवं जगदीश पाठक जी के अगुवाई में आज किया गया है। इस पदयात्रा में सैकड़ो की संख्या में स्थानीय सनातनी भी शामिल हुए है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार यह पदयात्रा बगीचा विकासखंड के पाठ क्षेत्र में होना है जो दिनांक 12.04.2025 शनिवार को श्री हनुमान मंदिर बगीचा से श्री रामजानकी मंदिर अहिनवाड़ा धाम बगीचा, रोकड़ा पाठ होते हुए गायबुड़ा पहुंचेंगे। दिनांक 13.04.2025 रविवार प्रातः गायबुड़ा से निकलकर छिछली (रौनी) होते हुए पकरीटोली (सरधापाठ) पहुंचेंगे। दिनांक 14.04.2025 सोमवार प्रातः सरधापाठ से मुढ़ी होते हुए भड़ीया पहुंचेंगे। दिनांक 15.04.2025 मंगलवार भड़िया से कुरकुरीया होते हुए चुन्दापाठ पहुंचेंगे। दिनांक 16.04.2025 बुधवार को चुन्दापाठ से सुलेशा होते हुए महानई पहुंचेंगे। दिनांक 17.04.2025 गुरुवार को महनई से सुलेसा होते हुए मेडरपाठ (पण्डरापाठ) पहुंचेंगे। दिनांक 18.04.2025 शुक्रवार मेडरपाठ (पण्डरापाठ) से कवई होते हुए नन्हेसर पहुंचेंगे। दिनांक 19,04,2025 शनिवार सुबह नन्हेसर से हर्राडिपा होते हुए जमुनीयापाठ पहुंचेंगे। दिनांक 20.04.2025 रविवार जमुनीयापाठ से सन्ना होते हुए
कोपा पहुंचेंगे। दिनांक 21.04.2025 सोमवार को कोपा से खैरापाठ होते हुए पोस्कट पहुंचेंगे। एवं दिनांक 22.04.2025 मंगलवार
श्री कृष्ण मंदिर पोस्कट में सनातन संस्कृति जन जागृति पदयात्रा का समापन होगा।