
छुरा गरियाबंद
भूपेन्द्र गोस्वामी आपकी आवाज

(रसेला) बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र के ग्राम पंचायत डूमरबाहरा के आश्रित गांव भवदीय, कमार पारा में अभी भी बिजली की समस्या से जूझ रहे हैं ग्रामीण। ग्रामीणों ने बताया कि हमारे गांव में बिजली अभी तक नहीं पहुंच पाया है। सौर ऊर्जा लगा है परंतु शाम के समय (खाना-पीना खाते तक) ही रोशनी रहता है। बाकी रात अंधेरे में गुजारनी पड़ती है। बिंद्रानवागढ़ क्षेत्र व पहाड़ी क्षेत्र के ग्रामीणों से मिलने पहुंचे छुरा क्षेत्र के समाजसेवी मनोज पटेल ने ग्रामीणों के चर्चा के दौरान बिजली की समस्या सुनते ही समाजसेवी पटेल ने दुख जताया। और कहा कि हमारे देश कितना भी डिजिटल हो गया है लेकिन यहां की शासन प्रशासन की नजर इस क्षेत्र पर क्यों नहीं पड़ती, चुनाव के समय पूरे क्षेत्र याद रहते हैं लेकिन समस्या के लिए नहीं। ग्रामीणों ने यह भी बताया कि हर बार बरसात के दिनों में गांव में बिजली नहीं पहुंच पाने से अंधेरे में रहती है।
मनोज पटेल ने इस समस्या पर कहा कि मेरा अनुभव यह कहता है कि जब तक वह आपको उस जगह से अच्छा रेवेन्यू नहीं मिलता या कोई सांसद या विधायक निधि से पैसा विभाग को नहीं मिलता है, तब यह स्थिति पैदा हुआ होगा।
मैं शासन प्रशासन से अपील करता हूं कि यहां जल्द से जल्द बिजली की व्यवस्था की जाए।
इस दौरान भुंजिया समाज के सदस्य श्री रामेश्वर समाजसेवी मनोज पटेल बीरबल सोनवानी, रेखराम ध्रुव उपस्थित थे।




