देश विदेश की

आज का राशिफल 10 जून: सिंह समेत इन राशियों के लोग बहुत बचकर पार करें समय, ये लोग करें हरी वस्तु का दान

ग्रहों की स्थिति-शुक्र और राहु मेष राशि में हैं। सूर्य और बुध वृषभ राशि में हैं। चंद्रमा कन्‍या राशि में हैं। केतु तुला राशि में हैं। शनि कुंभ राशि में हैं। मंगल और गुरु का गोचर मीन राशि में बना हुआ है।

राशिफल-
मेष-
शत्रु परास्‍त होंगे। प्रेम की स्थिति आपकी अच्‍छी बनी हुई है लेकिन दूरी संभव है। संतान पक्ष से भी दूरी संभव है। जीवनसाथी के स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ समय है। मां काली की अराधना करते रहें।

वृषभ-प्रेम में तू-तू, मैं-मैं हो सकती है। किसी भी भावनात्‍मक सम्‍बन्‍ध आप थोड़ा असहज कर सकते हैं और हो सकते हैं। बच्‍चों की सेहत पर ध्‍यान दें। प्रेम और संतान में लगाव बहुत बना हुआ है। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। व्‍यापार की स्थिति बहुत अच्‍छी है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मिथुन-घरेलू सुख बाधित रहेगा। कलहकारी सृष्टि का सृजन हो रहा है। बाकी आपका स्‍वास्‍ब्‍य अच्‍छा है। प्रेम में दूरी है। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से शुभ है। मां काली की अराधना करते रहें।

कर्क-व्‍यापारिक सफलता का योग बन रहा है। स्‍वास्‍थ्‍य बेहतर है। प्रेम और संतान की स्थिति काफी बेहतर है। व्‍यापारिक दृष्ट‍िकोण से कुछ नई और सुखद स्थिति आपकी बन रही है। बजरंग बली की अराधना करते रहें।

सिंह-कुछ न कुछ ऐसा हो रहा है कि प्रेम और संतान में जो आनंददायक समय होना चाहिए वो नहीं आ रहा है। स्थिति थोड़ी सी गड़बड़ चल रही है। स्‍वास्‍थ्‍य पर ध्‍यान दें। आर्थिक स्थिति भी बहुत अच्‍छी नहीं दिख रही है। बचकर पार करें। पीली वस्‍तु पास रखें।

कन्‍या-बहुत अच्‍छी स्थिति है। सितारों की तरह चमक रहे हैं। ओजस्‍वी-तेजस्‍वी स्थिति बन रही है। व्‍यक्तित्‍व निखरकर सामने आ रहा है। प्रेम, संतान, व्‍यापार सब कुछ बहुत बढ़िया दिख रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

तुला-मन खिन्‍न रहेगा। खर्च के कैलकुलेशन को लेकर आप अपने मन को आप परेशान रखेंगे। स्‍वास्‍थ्‍य नरम-गरम, प्रेम और संतान की स्थिति ठीक है। व्‍यापार भी सही चल रहा है। शनिदेव की अराधना करते रहें।

वृश्चिक-आर्थिक स्थिति दिनोंदिन सुदृढ़ होगी। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। व्‍यापार भी आपका अच्‍छा है। पीली वस्‍तु पास रखें।

धनु-कानूनी स्थिति मजबूत होगी। राजनी‍तिक लाभ मिलेगा। राजसत्‍ता पक्ष में आपकी पैठ बनी रहेगी। स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार बहुत अच्‍छा है। हरी वस्‍तु का दान करें।

मकर-भाग्‍यवश अच्‍छा कर रहे हैं। अभी स्‍वास्‍थ्‍य, प्रेम, व्‍यापार मध्‍यम है। फिर भी सही दिशा में आप आगे बढ़ रहे हैं। हरी वस्‍तु पास रखें।

कुंभ-जोखिम भरा समय है। चोट लग सकती है। किसी परेशानी में पड़ सकते हैं। स्‍वास्‍थ्‍य मध्‍यम है। प्रेम और संतान की स्थिति अच्‍छी है। व्‍यापार अच्‍छा चल रहा है। गणेश जी की अराधना करते रहें।

मीन-आनंददायक जीवन है। स्‍वास्‍थ्‍य अच्‍छा है। प्रेम और संतान की स्थिति बहुत अच्‍छी है। जीवनसाथी का पूरा सानिध्‍य मिलेगा। व्‍यापारिक दृष्टिकोण से बेहतर समय है। गणेश जी की अराधना करें। हरी वस्‍तु का दान करें।

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button