छत्तीसगढ़ ओलंपिक से मिली प्रदेश को नई पहचान- विधायक प्रकाश नायक,

विधायक प्रकाश नायक के हाथो हुआ ग्राम बोंदा के संभाग स्तरीय विजेता खिलाड़ियों का सम्मानरायगढ़-संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता बिलासपुर में आयोजित हुई।जिसमे रस्साकस्सी के खेल में ग्राम बोंदा के युवा वर्ग एवम 40 वर्ष से अधिक आयु वर्ग के प्रतिभागी खिलाड़ियों द्वारा बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए चमकीली सफलता दर्ज कराई गई।जिन्हे ग्राम बोंदा पहुंचकर विधायक प्रकाश नायक द्वारा सम्मानित किया गया।वही विधायक को अपने मध्य पाकर राजीव गांधी युवा मितान क्लब के खिलाड़ियों में उत्साह देखते ही बन रहा था।

संभाग स्तरीय प्रतियोगिता में बोंदा के खिलाड़ियों का कमाल ,        

गौरतलब हो कि ग्राम बोंदा में संभाग स्तरीय छत्तीसगढ़ ओलंपिक खेलकूद प्रतियोगिता में ग्राम बोंदा के सीनियर एवम जूनियर खिलाड़ियों ने रस्सा कस्सी के खेल में जीत का डंका बजाया।वही सम्मान समारोह में विजेता खिलाड़ियों को संबोधित करते हुए विधायक प्रकाश नायक ने बताया कि  प्रदेश की कांग्रेस भूपेश बघेल सरकार द्वारा प्रारंभ किए गए छत्तीसगढ़ ओलंपिक प्रतियोगिता  के माध्यम से विलुप्त हो चुकी छत्तीसगढी खेलकूद को फिर से एक नया आयाम मिला है।जहा समूचे प्रदेश के ग्रामीण एवम शहरी क्षेत्र के भी हर उम्र वर्ग के खिलाड़ी बड़े ही उत्साहपूर्वक आयोजित प्रतियोगिता में अपनी भागीदारी का निर्वहन करते है।यही नहीं प्रदेश शासन द्वारा युवा मितान क्लब को विभिन्न खेलकूद अथवा सांस्कृतिक कार्यक्रमों के आयोजन को लेकर सालाना 1 लाख रुपए की राशि प्रदान करने का कार्य भी किया जा रहा है।इनकी रही उपस्थिति आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों एवं युवा मितान क्लब के विजेता खिलाड़ियों में प्रमुख रूप से नरेश साहू,बजरंग अग्रवाल,प्रेम साहू, खिरोद्र पटेल,बोधराम डनसेना, घुराउ डनसेना,जीतराम पटेल, भंगल डनसेना,नितिन पाणिग्रही,रत्तू पटेल,सागर पटेल,शोभाराम डनसेना,भोगीलाल पटेल,चैतराम सिंह,ललित साहू,गोकुल पटेल, डीलेश्वर पटेल,ऋषिकेशन साहू,तोशराम पटेल,अवध बिहारी पटेल,महेश कुमार पटेल,रामचरण निषाद,हेमलाल पटेल,प्रेमप्रकाश वारे,रवि प्रकाश साहू,अभिषेक डनसेना,घनश्याम पटेल, पदमन निषाद,शिवाजित पटेल,नवीन कुर्रे सहित अन्य ग्रामीणजनों की उपस्थिति रही

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button