आज से काम नहीं करेंगे ‘क्वेर्टी कीपैड’ वाले ये मोबाइल फोन, जानिए आखिर क्या है वजह

अगर आपके पास ब्लैकबेरी का स्मार्टफोन है तो समय आ गया है कि आप अपने फोन को अब टाटा-बाय कह दें क्योंकि ब्लैकबेरी ऑफीशियल तौर पर आज से काम करना बंद कर देगा. क्वेर्टी कीपैड को फेमस बनाने वाले फोन अब काम नहीं करेंगे. आप आज से इस फोन को एक ओल्ड और रिजेक्ट मॉडल के रूप में देख सकते हैं. इसका मतलब है कि अपने ब्लैकबेरी फोन से अपने दोस्तों को कॉल करने या एसएमएस भेजने की कोशिश न करें.

ब्लैकबेरी ने एक ब्लॉग पोस्ट में बताया कि ब्लैकबेरी फोन के लिए लीगेसी सर्विसेज जनवरी यानी आज से काम करना बंद कर देंगी. कंपनी ने कहा कि ब्लैकबेरी 7.1 ओएस और इससे पहले के ब्लैकबेरी 10 सॉफ्टवेयर, ब्लैकबेरी प्लेबुक ओएस 2.1 और पुराने वर्जन के लिए सर्विसेज अब 4 जनवरी, 2022 के बाद उपलब्ध नहीं होंगी. इन सर्विस और सॉफ्टवेयर को चलाने वाले डिवाइस या तो कैरियर या वाई-फाई कनेक्शन अब काम नहीं करेगा, जिसमें डेटा, फोन कॉल, एसएमएस और इमरजेंसी नंबर शामिल हैं.

एंड्रॉयड पर चलने वाले ब्लैकबेरी फोन नहीं होंगे बंद

हालांकि, एंड्रॉयड ओएस पर चलने वाले ब्लैकबेरी फोन काम करना जारी रखेंगे. ब्लॉग के मुताबिक, “ब्लैकबेरी एंड्रॉयड डिवाइस इंफ्रास्ट्रक्चर सर्विसेज के ईओएल से प्रभावित नहीं होंगे जब तक कि वे ब्लैकबेरी होस्टेड ईमेल एड्रेस पर भेजे गए रीडायरेक्ट ईमेल रिसीव नहीं कर रहे हों, या एक एन्हांस्ड सिम बेस्ड लाइसेंस (ईएसबीएल) या आईडेंटिटी बेस्ड लाइसेंस (आईबीएल) असाइन नहीं किया गया हो.”

ये भी कहा गया, “ईओएल डेट से पहले, ब्लैकबेरी के यूजर्स को ईमेल एड्रेस या इन एड्रेस के लिए ईमेल रिडायरेक्ट होने वाले यूजर्स को एक नए ईमेल एड्रेस पर जाने की जरूरत होगी. अगर ब्लैकबेरी एंड्रॉयड डिवाइस सहित किसी भी आईओएस या एंड्रॉयड डिवाइस के पास ईएसबीएल या आईबीएल लाइसेंस असाइन किया गया है, तो यूजर को उस डिवाइस के साथ ब्लैकबेरी एंटरप्राइज सर्विसेज के अपने उपयोग को कवर करने के लिए एक स्टैंडर्ड लाइसेंस लेना पड़ेगा.”

क्यों बंद हो रहे ब्लैकबेरी फोन ?

पिछले कुछ सालों में न केवल ब्लैकबेरी फोन यूजर्स की संख्या घटी है, बल्कि इसके सपोर्ट और फंक्शन भी एक-एक करके कम होते गए हैं. वाट्सऐप सहित कई ऐप के लिए ब्लैकबेरी ओएस डिवाइस पर सपोर्ट करना बंद हो गया और कुछ समय पहले यूट्यूब ने भी डिवाइस पर काम करना बंद कर दिया था. कुल मिलाकर ब्लैकबेरी डिवाइस के यूजर्स के लिए कई सारे ऐप्स काम नहीं कर रहे हैं.

सितंबर 2020 में पब्लिश हुए एक ब्लॉग में, ब्लैकबेरी के एग्जीक्यूटिव चेयरमैन और सीईओ जॉन चेन ने अनाउंसमेंट की कि कंपनी ने एक सॉफ्टवेयर में बदलाव किया है. ब्लॉग में बताया गया है कि ब्लैकबेरी लिंक, ब्लैकबेरी डेस्कटॉप मैनेजर, ब्लैकबेरी ब्लेंड, ब्लैकबेरी प्रोटेक्ट सहित ब्लैकबेरी होस्टेड ईमेल एड्रेस के लिए सर्विस काम नहीं करेगी.

यूजर की पर्सनल डिटेल का क्या होगा?

अगर आप अपने ब्लैकबेरी फोन में स्टोर डेटा के बारे में परेशान हैं, तो कंपनी ने कहा है कि कंपनी केवल तब तक पर्सनल डिटेल्स रखती है जब तक ब्लैकबेरी के आइडेंटिफाईड कामों के लिए इस जानकारी की जरूरत हो. अब जब जानकारी जरूरी या रिलीवेंट नहीं रह जाती है, तो ब्लैकबेरी यूजर के डेटा को हटा देगा, या मिटा देगा. इसके अलावा आप privacyoffice@blackberry.com पर अपने डेटा को हटाने के लिए कंपनी को रिक्वेस्ट भी भेज सकते हैं.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button