
आज से शुरू हो रहा छत्तीसगढ़ विधानसभा का बजट सत्र, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष, जवाब देने के लिए रेडी सत्ता पक्ष
रायपुर: छत्तीसगढ़ विधानसभा बजट सत्र कल से शुरू हो रहा है। सत्र को लेकर विपक्ष सरकार को घेरने की तैयारी में है तो वहीं, सरकार ने भी विपक्ष को जवाब देने के लिए कमर कस ली है। कल से शुरू हो रहे सत्र के दौरान 9 मार्च को सरकार बजट पेश करेगी।
बजट सत्र में कुल 13 बैठकें होंगी। सत्र के लिए 114 ध्यानकार्षण और 10 स्थगन प्रस्ताव की सूचना है। 16 सौ से ज्यादा प्रश्न लगे हैं। अब तक एक विधेयक के सदन में पेश किए जाने की सूचना मिली है। वहीं, बीजेपी विधायकों ने विधानसभा अध्यक्ष से मुलाकात कर सत्र की अवधि बढ़ाने की मांग की है।
दूसरी तरफ कैबिनेट मंत्री कवासी लखमा ने नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक के बयान पर पलटवार किया। लखमा का कहना है कि ज्यादा दिन सत्र चलने से आम लोगों का काम प्रभावित होता है। 13 दिन का समय 90 विधानसभा सीटों के लिए कम नहीं है।