
आतंकी हमले में शहीद कर्नल विप्लव त्रिपाठी के निवास पहुँचे विधायक प्रकाश नायकशोकाकुल परिवार को बँधाया ढांढ़स
रायगढ़।मणिपुर आंतकी हमले में शहीद रायगढ़ के होनहार कर्नल विप्लव त्रिपाठी के रायगढ़ किरोड़ीमल कॉलोनी स्थित निवास स्थल पर विधायक प्रकाश नायक पहुँचे।रविवार को सुबह यहाँ पहुँचकर विधायक ने शहीद विप्लव के पिता बयार प्रेस के संपादक श्री सुभाष त्रिपाठी व उनकी माता श्रीमती आशा त्रिपाठी तथा शोकाकुल परिवार से मुलाक़ात कर उन्हें ढांढ़स बंधाया और शहीद विप्लव,उनकी पत्नी तथा बच्चे को अपनी श्रद्धांजलि दी।
इस मौक़े पर विधायक श्री नायक ने मीडिया से चर्चा करते हुए कहा कि कल मणिपुर में हुए आतंकी हमले में हमारे रायगढ़ के होनहार कर्नल विप्लव त्रिपाठी,उनकी पत्नी व बच्चे का निधन हो गया।मैं इस घटना से स्तब्ध हूं और पूरा शहर शोक में डूबा हुआ है।माओवादीयों का यह बहुत कायराना हरकत है और मैं इसकी कड़ी शब्दों में निंदा करता हूं।त्रिपाठी परिवार के प्रति मेरी संवेदनाएं है।भगवान इस परिवार को संबल प्रदान करें इसकी प्रार्थना करता हूं।