दिनेश दुबे 9425523689
आप की आवाज
*आत्मानंद विद्यालय बेमेतरा के विद्यार्थियों ने राज्य स्तरीय खेल स्पर्धा में किया उत्कृष्ट प्रदर्शन
बेमेतरा = स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेमेतरा के छात्रों ने बिलासपुर में आयोजित राज्य स्तरीय खेल प्रतिस्पर्धा में भाग लेकर उत्कृष्ट प्रदर्शन कर पदक प्राप्त किया l विद्यालय के कक्षा 12वीं की छात्रा वर्षा रात्रे ने शतरंज प्रतिस्पर्धा में सातवीं के छात्र अरुण कोसले ने 200 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा एवं कक्षा दसवीं के छात्र उत्तम ध्रुव ने कबड्डी स्पर्धा में भाग लिया l उत्तम ने दुर्ग संभाग के कबड्डी टीम का सदस्य रहते हुए टीम को स्वर्ण पदक दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और अपने जिले एवं विद्यालय का नाम रोशन किया l इस उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए जिला शिक्षा अधिकारी अरविंद मिश्रा एवं विद्यालय प्राचार्या श्रीमती सुदेश चटर्जी एवं पूरे विद्यालय परिवार ने इन छात्रों को शुभकामनाएं दी एवं उनके उज्जवल भविष्य की कामना की l साथ ही साथ विद्यालय के व्यायाम शिक्षक एवं उत्तम के कोच अरुण पाल को भी ढेरों शुभकामनाएं दी l