
आप की आवाज
*आदर्श ग्राम्य भारती तमनार में एनसीएन स्थापना दिवस विधायक सिदार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न*
तमनार (दुलेन्द्र पटेल)
आदर्श ग्राम्य भारती उच्च.माध्यमिक विद्यालय तमनार में एनसीएन(राष्ट्रीय प्रकृति छात्र सेना) की 22 वीं स्थापना दिवस लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार के मुख्य आतिथ्य में सम्पन्न हुआ।एनसीएन स्थापना दिवस पर अतिथियों द्वारा बॉटल पाम अन्य सैकड़ो छायादार फलदार पौधा रोपण किया गया। पर्यावरण संरक्षण संवर्धन एवं प्लास्टिक मुक्त स्वच्छ्ता का संदेश दिया गया। सर्वप्रथम माँ सरस्वती,भारत माता की पूजा अर्चना कर एनसीएन कार्यक्रम प्रभारी द्वारा अतिथियों का तिलक रोली से स्वागत किया गया। ग्राम्य भारती के संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी ने बताया कि एनसीएन की स्थापना 7 सितम्बर 2000 को किया गया है। ग्राम्य भारती पर्यावरण शोध संस्थान तमनार की एनसीएन विद्यार्थियों में प्रकृति की संरक्षण संवर्धन की भावना जागृत करने के उद्देश्य से स्थापित किया गया है। मुख्य अतिथि लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार ने एनसीएन स्थापना दिवस की शुभकामनाएँ देते सभी को पौधरोपण के लिए प्रोत्साहित करते बेहतर ढंग से प्रकृति का संरक्षण संवर्धन करने की बात कही। उन्होंने विद्यालय परिसर के साथ साथ अपने आंगन बाड़ी में भी पौध रोपण कर संरक्षण करने की अपील किये।
कार्यक्रम में बिहारी लाल पटेल,ठंडा राम बेहरा,बीईओ एफ एल सिदार राजेश त्रिपाठी अन्य ने ग्राम्य भारती शिक्षण व पर्यावरण शोध संस्थान द्वारा प्रकृति के संरक्षण हेतु पौधरोपण कार्यक्रम,ग्लोबल वार्मिंग व पर्यावरण प्रदूषण से बचने के लिए हर नागरिक एक पौधा अवश्य लगाने आव्हान किया गया।
कार्यक्रम में लैलूंगा विधायक चक्रधर सिंह सिदार,तहसीलदार अनुज कुमार पटेल,समाजसेवी अश्वनी पटनायक,बिहारी लाल पटेल,ठंडा राम बेहरा,बीईओ एफ एल सिदार राजेश त्रिपाठी,राजेन्द्र महाराज,धर्मेंद्र बेहरा राजपुर,बबलू साहू,बीडीसी तिलमती सिदार,सरपंच जगन्नाथ सिदार,राजू साव,जयदयाल बेहरा,दुर्योधन पटेल,किंकर चौधरी,दुलेंद्र पटेल,त्रिलोचन चौधरी,रामकुमार पटेल,रूपेश पटेल,मिनकेतन पटेल ,बासुदेव साहू नरेश साहू अन्य गणमान्य नागरिक, शिक्षक शिक्षिकाएं स्टाफ,पालकगण एवं सैकड़ो छात्र छात्राओं की उपस्थिति रही।