आदर्श ग्राम्य भारती तमनार का वार्षिक आमसभा आयोजित

जीवन मे बड़ा सोंचे तभी आगें बढ़ेंगे,अपने कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें -रामचन्द्र शर्मा
तमनार / केलो बनांचल आदिवासी बाहुल्य रायगढ़ व जशपुर जिले में शिक्षा एवं पर्यावरण विकास हेतु संकल्पित ग्राम्य भारती शिक्षण एवं शोध संस्थान तमनार से संबंद्ध विभिन्न शाखाओं द्वारा संचालित आदर्श ग्राम्य भारती उच्चतर माध्यमिक विद्यालयों हिन्दी माध्यम व ए.जी.बी. कान्वेन्ट अंग्रेजी माध्यम का वार्षिक आम सभा का आयोजन 2 मई को जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी के मुख्य आतिथ्य,संस्कार पब्लिक स्कूल के मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा केन्द्रीय अध्यक्ष दिनेश कुमार गुप्ता के अध्यक्षता में आयोजित किया गया।
सर्वप्रथम सरस्वती माता की पूजा अर्चना कर अतिथियी का स्वागत किया गया। ग्राम्य भारती शिक्षण एवं शोध संस्थान तमनार का वार्षिक आम सभा मे संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी द्वारा ग्राम्य भारती विद्यालय की स्थापना वर्ष 1990 से अब तक विभिन्न गतिविधियों उपलब्धियों को विस्तृत रूप में बताते तमनार में कृषि विश्वविद्यालय स्थापना की परिकल्पना को बताया गया। वित्त सचिव दिनेश चौधरी ने ग्राम्य भारती की वार्षिक आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत किया गया। मोटिवेटर रामचन्द्र शर्मा ने कहाकि जीवन मे बड़ा सोंचे तभी आगें बढ़ेंगे,अपने कार्य क्षेत्र में सर्वश्रेष्ठ कार्य करें जिससे अपने लाभ के साथ समाज को लाभ मिले। बच्चों को बेहतर शिक्षा के साथ संस्कारवान बनाये। गांव में 10 वीं 12 वीं के बाद कैरियर मार्गदर्शन अवश्य दें। ग्राम्य भारती विद्यालय का आम सभा मे वार्षिक आय व्यय प्रतिवेदन प्रस्तुत करना गौरव की बात है। तमनार में कृषि विश्वविद्यालय की स्थापना जिले के लिए मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने तमनार क्षेत्र में पॉवर प्लांट कोयला खदान होने के बावजूद क्षेत्र का विकास नही होने पर चिंता जाहिर करते कहाकि जनप्रतिनिधियों लोगो को एकजुट होकर क्षेत्र में शिक्षा खेल स्वास्थ्य रोजगार सहित सर्वागीण विकास हेतु प्रयास करना चाहिए। जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी,रमेश बेहरा,अश्वनी पटनायक ने ग्राम्य भारती परिवार द्वारा क्षेत्र में बेहतर शिक्षा,पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिये प्रशंसा की गई। आमसभा में जिला पंचायत सदस्य बंशीधर चौधरी , रमेश बेहरा, संस्कार पब्लिक स्कूल मोटिवेटर राम चंद्र शर्मा,केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश गुप्ता, सामाजिक कार्यकर्ता अश्विनी पटनायक,जनपद अध्यक्ष जागेश सिंह,जनपद उपाध्यक्ष गायत्री शत्रुघन बेहरा,भाजपा मंडल अध्यक्ष सरोज बेहरा भाजपा नेता जतिन्द्र साव,सरपंच नानकुमारी मुन्ना सिदार, हरिशंकर गुप्ता,पत्रकार दुलेन्द्र पटेल,पत्रकार दीपक मंडल,किंकर चौधरी,ग्राम्य भारती से संचालक लक्ष्मीनारायण चौधरी,दिनेश चौधरी धौराभांठाअजय प्रताप सिंह,राजेश पटेल अन्य शिक्षक एवं पालकगणो की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button