बच्चों ने तैयार की अनोखी डिवाइस, कोरोना मरीज के संपर्क में आने पर करेगी सावधान…जाने इसके बारे में

बिहार (Bihar) समेत पूरे देशभर में कोरोना संक्रमण (Corona infection) को लेकर आए दिन नए-नए प्रयोग किए जा रहे हैं। वहीं कोरोना वायरस (Corona virus) को लेकर पटना किलकारी बाल भवन के बच्चों (Children of Patna Kilkari Bal Bhavan) ने भी एक अनोखी डिवाइस (Unique device) तैयार करके नया कारनामा कर दिखाया है। बच्चों द्वारा बनाई गई इस अनोखी डिवाइस के उपयोग से हमको मास्क और सैनिटाइजर से भी आजादी मिल सकती है। बच्चों की यह डिवाइस 8 मीटर की दूर से अलर्ट करने लेगी और बताएगी कि सामने वाला व्यक्ति अस्वस्थ है। यह अनोखी डिवाइस कोरोना संक्रमित लोगों (Corona infected people) के बारे में पहले से ही जानकारी देनी शुरू कर देगी। इस वजह से आप कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने से बच जाएंगे। इस डिवाइस की सबसे खास बात ये है कि ये सिक्के से भी छोटी है। इस यंत्र को 12वीं के छात्र अभिजीत और 10वीं के छात्र अर्पित ने एक थर्मल सेंसर प्रोटो टाइप तैयार किया है। इस वजह से ही आपके रेडियस में आने वाले संभावित कोरोना संक्रमित के बारे में यह डिवाइस अलर्ट करने लगेगी।

कोरोना पॉजिटिव शख्स जैसे-जैसे आपके पास आता जाएगा। वैसे-वैसे ही ये डिवाइस अलार्म के माध्यम से आपको सचेत करती जाएगी। पटना किलकारी बाल भवन के बच्चों ने इस यंत्र को पेटेंट भी करवा लिया है। बच्चों के इस यंत्र से कोरोना के दौर में लोगों को काफी सहायता मिलेगी। यंत्र को तैयार करने वाले छात्र अभिजीत ने बताया कि यह यंत्र थर्मल सेंसिंग की थ्योरी पर कार्य करता है। इस डिवाइस को आप अपने कॉलर या जेब पर भी लगा सकते हैं। अभिजीत ने आगे बताया कि अगर कोई अस्वस्थ व्यक्ति आपके 6 से 8 गज की दूरी के अंदर आएगा तो ये डिवाइस आपको ‘बीप’ की आवाज से सावधान करेगी। यदि उक्त कोरोना पॉजिटिव व्यक्ति आपसे दो से तीन मीटर के दायरे में आता है तो यह यंत्र अलर्ट ही नहीं करेगा। ब्लकि आपको लगातार तेज आवाज के साथ बीप कर कोरोना पॉजिटिव शख्स से दूर रहने के लिए सचेत करेगा।

इस यंत्र को तैयार करने वाले दुसरे अर्पित ने बताया कि इस डिवाइस का आकार सिर्फ एक सिक्के के समान है। जिसमें वजन भी काफी कम है। अभिजीत के बताए अनुसार इस डिवाइस को लेकर कई कंपनियों से बातचीत हुई है। बच्चों की इस डिवाइस में कंपनियों ने रुचि दिखाई है। फिलहाल बच्चों ने जो यंत्र तैयार किया है, वो प्रोटोटाइप है, जो एक मीटर के रेडियस पर सावधान कर देता है। वहीं इस डिवाइस की क्षमता बढ़ाने और आकार और भी छोटा करने के लिए कंपनियों से बात हो चुकी है। यह डिवाइस बैटरी से चलती है, इसका आकार दस रुपए के सिक्के बराबर है। इस डिवाइस की क्षमता 6 से 8 गज की दूरी से होगी। छात्र अभिजीत और अर्पित राजधानी पटना के कंकड़बाग के अशोक नगर इलाके के निवासी हैं। ये दोनों सगे भाई हैं। आपको बता दें पटना किलकारी बाल भवन को बिहार सरकार का सहयोग हासिल है। किलकारी बाल भवन बच्चों की प्रतिभा को निखारने के लिए कार्य करता है। पहले भी किलकारी बाल भवन के कई बच्चों ने अपनी प्रतिभा के बल पर खास कारनामे करके दिखाए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button