
रायपुर: बड़ा फैसला लेते हुए माध्यमिक शिक्षा मंडल ने आदेश जरी कर दिया की प्रदेश में अब 10वीं 12वीं की परीक्षाएं ऑफलाइन मोड में ही होंगी। इससे पहले कोरोना संक्रमण के चलते परीक्षा ऑनलाइन मोड में लेने का निर्णय था। अब ऑफलाइन परीक्षा में कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए कक्षा में क्षमता के अनुरूप बच्चों को बैठाया जाएगा। परीक्षा केन्द्रों के लिए केन्द्राध्यक्ष की नियुक्ति भी की गई है। परीक्षा के बाद सभी कक्षो को सैनिटाइज किया जाएगा। कोरोना संक्रमित छात्रों के बैठने की भी अलग से व्यवस्था होगी।