
आने जाने वालों से भीख मांगते नजर आए संविदा कर्मचारी, पिछले 23 दिनों से जारी है हड़ताल
रायपुर: नियमितिकरण की मांग को लेकर जारी राज्य भर के संविदा विद्यूत कर्मचारी की अनिश्चितकाली हड़ताल 23वें दिन भी जारी रही। आज राजधानी रायपुर के बूढ़ातालाब धरना स्थल पर संविदा कर्मचारियों ने भीख मांग कर प्रदर्शन किया।
ये कर्मचारी रोड किनारे थाली और गमछा लेकर बैठे और आने जाने वालों से भीख मांग कर अपना विरोध जताया। इन कर्मचारियों का कहना है कि विभाग के पास फंड की कोई कमी नहीं है। इसके बावजूद नियमित ना कर उन्हें भीख मांगने पर मजबूर किया जा रहा है।
इनका ये भी कहना है कि अब तक बिजली विभाग में दो साल के संविदा के बाद सभी को नियमित किया जाता रहा है, लेकिन इस बार उन्हें इससे वंचित किया जा रहा है।