
रायगढ़ : मिली सूत्रों से जानकारी के अनुसार रायगढ़ मुख्यालय से करीब करीब 15 किलोमीटर की दूरी पर जुनवानी क्षेत्र के जगल में गजराज का झुंड जो की संख्या 10 से 15 बताई जा रही है दो-तीन दिन से विचरण कर रहा है क्षेत्रीय लोगों की माने तो जुनवानी के जंगल क्षेत्र के बीचो बीच दो नाले पड़ते हैं जिसमें से एक नाला बड़गाँव होते हुए तमनार की ओर जाता है वही किसी एक नाले के करीब गजराज डेरा जमाए हुए है बीट गार्ड सहित वन मंडल जिम्मेदार कर्मचारी अधिकारी नजर बनाए हुए है क्षेत्र लोगों के लोगों को जंगल की तरफ नहीं जाने की जानकारी दे दिया गया है कर्मचारियों की माने तो गर्मी के कारण गजराजाओं का झुड वहां पर नाला को देखते हुए डेरा डाल रखा है।