साइबर सुरक्षा शपथ मैं अपनी साइबर सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं लेता हूं, जिसके लिए मैं लगातार अपनी सजगता और ज्ञानवर्धन करता रहूंगा।
(1) मैं किसी भी अज्ञात लिंक पर जिसे मैं अच्छी तरह से नहीं जानता, क्लिक नहीं करूंगा, ना ही अपनी निजी जानकारी उसमें दर्ज करूंगा ।
(2) गूगल या किसी भी सर्च इंजन पर कोई भी कस्टमर केयर नंबर सीधे सर्च नहीं करूंगा, उनके अधिकृत साइट का ही उपयोग करूंगा ।
(3) अज्ञात नंबरों से आये वीडियो कॉल नहीं उठाऊंगा ।
(4) अपने खातों की जानकारी, एटीएम की जानकारी, CVV नंबर, ओटीपी किसी अन्य व्यक्ति से शेयर नहीं करूंगा ।
(5) एटीएम से रुपए निकलते वक्त अपना पासवर्ड छिपा कर एंट्री करूंगा।
(6) किसी के द्वारा भय दिखाकर अगर रूपयों की मांग की जाती है, इसकी सूचना तत्काल नजदीकी थाना या साइबर सेल में दूंगा ।
(7) मेरे अथवा मेरे मित्र यदि साइबर फ्रॉड या साइबर क्राइम में फंस जाते हैं इसकी सूचना साइबर हेल्प नंबर1930 या छत्तीसगढ़ पुलिस साइबर पुलिस पोर्टल में दर्ज कराऊंगा अथवा नजदीकी थाने में संपर्क करूंगा ।
आपकी आवाज परिवार की तरफ से जनहित में जारी आपकी सजकता आपकी सुरक्षा