आप के जिला पदाधिकारीयो ने मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से उनके आवास पे मुलाक़ात की….
31/12/2020
अवगत हो की आम आदमी पार्टी के जिला पदाधिकारियों ने दिल्ली के मुख्यमंत्री श्री अरविंद केजरीवाल जी से मुलाकात की जिसमें जिला अध्यक्ष सत्येंद्र कुमार यादव जिला कोऑर्डिनेटर मनोज राज मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुशाहिद रज़ा शामिल थे। अध्यक्ष श्री सत्येंद्र यादव जी ने सीएम केजरीवाल को कोरबा जिले की स्थिति के बारे में अवगत कराया उन्होंने कहा कि कोरबा जिले के चारों ओर सड़कों की स्थिति बेहद ही खराब है। जिसके कारण कोरबा जिले के आम जनता बहुत ही परेशान है ।आए दिन एक्सीडेंट होते रहते हैं। वहां वायु प्रदूषण की भी बहुत ही समस्या है वहां लगे प्लांटों से जो राखड़ वायु में मिलकर के वायु को प्रदूषित करती है, और जनता के स्वास्थ्य पर भारी नुकसान पहुंचा रही है। कोरबा की शिक्षा व्यवस्था और स्वास्थ्य व्यवस्था का भी हालत खराब है आम जनता समस्याओं से जूझ रहे हैं। इस पर सीएम केजरीवाल जी ने जवाब देते हुए कहा कि हम इस बार की छत्तीसगढ़ की विधानसभा चुनाव में दमदार से चुनाव लड़ेंगे और वहां सरकार बनाकर लोगों की मूलभूत सुविधाओं को उपलब्ध कराएंगे शिक्षा और स्वास्थ्य पर जिस तरह से दिल्ली में हमने काम किये है उसी तरह से छत्तीसगढ़ में भी काम करेंगे ऐसा आश्वासन सीएम केजरीवाल जी ने पदाधिकारियों को दिया तत्पश्चात पदाधिकारियों ने सीएम केजरीवाल जी का धन्यवाद किया और छत्तीसगढ़ में चुनाव लड़ने की अपील की, उसके पश्चात छत्तीसगढ़ से गए सभी पदाधिकारियों ने सिंधु घाट में जाकर किसानों के आंदोलन का समर्थन किया ।केंद्र सरकार द्वारा किसानों के लिए जो बिल पारित किया गया है उसे किसान विरोधी बताया तथा किसानों के समर्थन में किसानों के साथ वहां दिनभर बिताएं।
मीडिया प्रभारी मोहम्मद मुशाहिद रज़ा ने बताया कि केजरीवाल जी के निर्देशानुसार पूरे छत्तीसगढ़ में सदस्यता अभियान चलाया जाएगा साथ ही साथ जनसमस्याओ के समाधान के कार्य किये जायेंगे।
मोहम्मद मुशाहिद रज़ा* मीडिया प्राभारी *जिला कोरबा