
*जिला लघुवनोपज अध्यक्ष सुरेन्द्र सिंह सिदार के पिता,आमगांव के मालगुजार “बनमाली सिदार” ने 90की उम्र में अंतिम श्वांस ली….*
अशोक सारथी,आपकी आवाज न्यूज धौंराभांठा:-जिले के तमनार विकास खण्ड के ग्राम पंचायत आमगांव के पूर्व मालगुजार करण सिंह के बड़े पुत्र “बनमाली सिंह सिदार का 90साल की उम्र में 24 /10/22 रात्री 6बजे अंतिम सांस ली । उनके 4बेटा 3 बेटियां पोता पोतियों को छोड़ कर दुनिया से विदा हुए। बड़े पुत्र चक्रधर सिंह, रामकुमार सिंह,सुरेंद्र सिंह शत्रुघन सिंह, तीन बेटी – कुमारी, तुलशा मालती है । सुरेंद्र सिंह सिदार लैलूंगा क्षेत्र के कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पूर्व जिला पंचायत सदस्य रायगढ़ एवम् जिला लघु वनोपज सहकारी समिति रायगढ़ के लगातार दो बार चयनित प्रेसिडेंट है। उनका हर क्षेत्र में युवाओं के खेल कूद सांस्कृतिक कार्यक्रमों में शामिल हो कर उनका मनोबल बढ़ाने एवं प्रतिभागी टीम को जीत की बधाई एवं शुभकामनाएं के साथ पुरूस्कार प्रदान करने के कारण अतिथि के रूप में आमंत्रण दिया जाता है। श्री “बनमली सिंह जी” 12 गांव के पूर्व मालगुजार गोंटिया होने के कारण उनको क्षेत्र में आदर करते थे। राणा प्रताप के नाम से मशहूर थे। उनके अंतिम यात्रा में शामिल 500से अधिक लोगों ने भाग लेकर भावभिनी श्रद्धांजली अर्पित करने के लिए ब्लॉक अध्यक्ष कांग्रेस श्री बिहारी पटेल, मुकुंद मुरारी पटनायक,कैलाश गुप्ता, सतीश बेहरा रमेश बेहरा रविन्द्र भोय गुरु भवानी शंकर बेहरा,चंद्रमणि ठेठवार गुरुजी बन माली सिंह गुरुजी तमनार क्षेत्र के बीजेपी,कांग्रेस परिवार के वरिष्ठ सदस्य गणमान्य नागरिक पंचायत प्रतिनिधि गोंड समाज के प्रतिनिधियों ने भाग लेकर सामाजिक रीति रिवाज से अंतिम क्रिया कर्म को पूरा करने में सहयोग प्रदान किया श्री चक्रधर सिंह जी के हाथो के मुखाग्नि दी गई। भगवान उनकी आत्मा को शांति प्रदान करने के लिए सरी लक्ष्मी नारायण चौधरी जी ने मोंन धारण करने के अनुरोध किया श्री गोकुलानंद पट नायक जी ने अपने सम्बोधन में पूज्य मित्र पिता जी को याद कर उनके दस कर्म 03/11/22 में सभी ईस्ट मित्र बंधु-बांधव सगा समाज पधार कर हमें अनुग्रहित करेंगे । भगवान श्री राम उनके चरणों में स्थान दे।