
आम आदमी को बड़ा झटका, महंगा हो गया गैस सिलेंडर
पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के बाद आज यानी 1 जुलाई को रसोई गैस की कीमतों में भी बढ़ोतरी हो गई है. सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने घरेलू रसोई गैस की कीमतों में 25.50 रुपये की बढ़ोतरी कर दी है. वहीं कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 84 रुपये की बढ़ोतरी की गई है. कीमतों में बढ़ोतरी के बाद देश की राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर की कीमत 834.5 रुपये हो गई है. मुंबई में भी कीमत 25.50 रुपये बढ़कर 834.5 रुपये हो गया है. कोलकाता और चेन्नई में दाम बढ़कर क्रमश: 861 रुपये और 850.5 रुपये हो गया है.