
एयरफोर्स में निकली बंपर भर्ती, 10वीं पास करें अप्लाई
इंडियन एयरफोर्स (IAF) की तरफ से मल्टी टास्किंग स्टाफ, कुक, एलडीसी, स्टोर कीपर, पेंटर सहित कई पदों पर भर्तियां की जाएंगी. इसके लिए इच्छुक और योग्य अभ्यर्थी ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर 2 अक्टूबर तक आवेदन कर सकते हैं. आवेदन का पूरा स्टेप्स ऑफिशियल वेबसाइट पर दिया गया है.
जारी नोटिफिकेशन के मुताबिक इस भर्ती के जरिए 147 पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी. भर्ती के लिए 10वीं से लेकर ग्रेजुएशन कर चुके अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं. ऑफिशियल वेबसाइट joinindianairforce.gov.in पर आयु सीमा, चयन प्रक्रिया सहित पूरी डिटेल्स दी गई है.
भर्ती डिटेल
कारपेंटर – 03 पद
कुक- 23 पद
मल्टी टास्किंग स्टाफ- 103 पद
हाउस कीपिंग स्टाफ- 23 पद
लोवर डिवीजनल क्लर्क- 10 पद
स्टोर कीपर- 06 पद
पेंटर – 02 पद
स्टोर- 03 पद
मेस स्टाफ- 01 पद
आयु सीमा
इन पदों पर भर्तियों के लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की आयु 18 वर्ष 25 वर्ष होनी चाहिए. आयु सीमा से जुड़ी अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
आवेदन की योग्यता
अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए आवेदन की योग्यता अलग-अलग है. अधिक जानकारी अभ्यर्थी विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते हैं.
ऐसे करें आवेदन
अभ्यर्थियों का ऑफिशियल वेबसाइट से प्रेसक्राइव्स फॉर्मेट में फॉर्म डाउनलोड कर भरकर ऑफलाइन मोड में जमा करना होगा.